AAP छोड़ बीजेपी का अशोक तंवर ने थामा दामन, इस्तीफा देने का यहां पढ़ें स्पष्ट कारण

चंडीगढ़ | हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष अशोक तंवर ने दो दिन पहले पार्टी से इस्तीफा दिया था. आज वह हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं.बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने अशोक तंवर का पार्टी में स्वागत किया.

Ashok Tanwar

जाट आबादी वाले इलाकों में बीजेपी होगी मजबूत

अशोक तंवर ने 2019 में कांग्रेस छोड़ दी और 2022 में AAP में शामिल हो गए. बीजेपी को उम्मीद है कि तंवर के शामिल होने से बीजेपी हरियाणा में अपना वोट और मजबूत करेगी. खासकर वहां जहां जाट सबसे ज्यादा आबादी वाली जाति हैं.

बीजेपी में शामिल होने पर कही ये बात

बीजेपी में शामिल होने के बाद अशोक तंवर ने बीजेपी और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जो भी गारंटी देते हैं, उसे पूरा करते हैं, चाहे वह किसी भी रूप में हो. कई ऐसे लोगों को देखा है जो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर तो लगाते हैं लेकिन उन्हें बाबा साहेब के संविधान में कोई आस्था नहीं है. वे लोग केवल धोखे से धोखा देने में लगे हुए हैं. जनता ऐसे धोखेबाजों को 2024 में सबक सिखाएगी.इस साल के अंत में हरियाणा में भी विधानसभा चुनाव होने हैं.

इस वजह से दिया इस्तीफा

आपको बता दें कि इससे पहले अशोक तंवर कांग्रेस में थे. बीच में पूर्व लोकसभा सांसद ने अपनी पार्टी बनाई थी और कुछ समय के लिए तृणमूल कांग्रेस में भी शामिल हुए थे. फिर वह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और अब उन्होंने आप से इस्तीफा दे दिया है और बीजेपी में शामिल हो गए हैं. आप की कांग्रेस से बढ़ती नजदीकियों के चलते अशोक तंवर ने पार्टी से इस्तीफा दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!