हरियाणा में बीजेपी- जेजेपी के बीच खींचतान बढ़ी, निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने गठबंधन पर दिया बड़ा बयान

चरखी दादरी | हरियाणा में बीजेपी- जेजेपी की खींचतान के बीच चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने गठबंधन पर बड़ा बयान दिया है. सांगवान ने कहा कि हरियाणा में भाजपा- जजपा गठबंधन सरकार में मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं. अब बीजेपी को गठबंधन तोड़ देना चाहिए क्योंकि सभी निर्दलीय विधायक सरकार के साथ हैं. अब बिना गठबंधन के बीजेपी को होगा फायदा.

sombir sangwan
प्रतीकात्मक तस्वीर

निर्दलीय विधायक बीजेपी के समर्थन में

उधर, हरियाणा के निर्दलीय विधायक मजबूती से भाजपा सरकार के पीछे खड़े हो गए हैं. वे चाहते हैं कि भविष्य में बीजेपी और जेजेपी के बीच कोई गठबंधन न हो. विधायक धर्मपाल गोंदर, राकेश दौलताबाद, रणधीर सिंह और सोमवीर सांगवान ने गुरुवार को हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब कुमार देब से भी मुलाकात की है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताया है.

पहले पढ़ें… बीजेपी और जजपा के बीच तकरार के 5 बयान

  1. सीएम मनोहर लाल ने सार्वजनिक तौर पर कहा- ”हरियाणा में बीजेपी की सरकार है, जेजेपी की नहीं. जेजेपी सिर्फ सहयोगी पार्टी है. इसके जवाब में जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह कहने लगे- ”राज्य में सरकार नहीं है, सहयोगी दल हैं, दुष्यंत चौटाला को मजबूत करें.”
  2. इसके बाद, बीजेपी के हरियाणा प्रभारी बिप्लब देब जींद जिले में कार्यक्रम में गए. वहीं, देब ने कहा कि यहां की उचाना सीट से भाजपा की प्रेमलता अगली विधायक होंगी. जजपा से फिलहाल डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला विधायक हैं.
  3. इसके जवाब में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा- “अगर किसी के पेट में दर्द है तो मैं दर्द की दवा नहीं दे सकता.” न तो मेरे पेट में दर्द है और न ही मैं डॉक्टर हूं. मेरा काम अपनी पार्टी को मजबूत करना है. मैं उचाना से ही चुनाव लड़ूंगा.
  4. इस पर बिप्लब देब ने कहा- जेजेपी ने हमें समर्थन देकर हम पर कोई एहसान नहीं किया है, इसके बदले में उन्हें मंत्री पद दिया गया है. अभी गठबंधन की सरकार चल रही है लेकिन निर्दलीय विधायक भी हमारे संपर्क में हैं.
  5. तब गठबंधन में चुनाव लड़ने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा था- ”भविष्य में क्या होगा इसकी भविष्यवाणी करने वाला मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं. क्या हमें अपने संगठन (जेजेपी) को 10 सीटों तक सीमित रखना है, बिल्कुल नहीं. बीजेपी सिर्फ 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, बिल्कुल नहीं? दोनों पार्टियां 90 सीटों पर तैयारी कर रही हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!