हरियाणा में BJP के सांसद- विधायकों की टिकट पर मंडराया खतरा, अब फीडबैक से तय होगा उम्मीदवार

चंडीगढ़ | हरियाणा में अगले साल होने वाले चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो चुकी हैं. वहीं, मिशन 2024 की तैयारी में जुटे हरियाणा BJP प्रभारी बिप्लब कुमार देब अब सांसदों से मुलाकात के बाद विधायकों, पार्टी जिला अध्यक्षों और प्रमुख कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे. इस फीडबैक के आधार पर पार्टी के कई मौजूदा सांसदों और विधायकों के टिकट काटकर जीते नए चेहरों को चुनाव लड़ने का मौका दिया जा सकता है. इसके लिए बिप्लब देब 1 जुलाई से राज्य के सभी 22 जिलों के दौरे पर निकलेंगे.

BJP

मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों का दौरा करने की तैयारी में हैं. देब और लाल का यह अभियान 1 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. बीजेपी का जनसंपर्क अभियान 30 जून को पूरा होगा, जब केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होंगे. इसके बाद, पार्टी पूरी तरह चुनावी मोड में नजर आएगी. अटकलें लगाई जा रही हैं कि राज्य में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव भी होंगे. इन दोनों चुनावों के लिए पार्टी अपने स्तर पर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है.

बूथ मैनेजमेंट की जिम्मेदारी ओपी धनखड़ ने संभाली

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ जहां संगठन के काम को गति देने में लगे हैं तो वहीं अब उन्होंने एक महीने के कम समय में ही प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर सफल रैलियां कर बूथ मैनेजमेंट की जिम्मेदारी संभाल ली है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जिला स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम जुलाई माह में शुरू होगा. राज्य सरकार के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों से भी जनसंवाद शुरू करने को कहा गया है.

विपक्ष के हमलों का जवाब देने के साथ- साथ लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए 90 विधानसभा क्षेत्रों के दौरा किया. इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और संगठन महासचिव बीएल संतोष ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की.

गठबंधन और कैबिनेट में फेरबदल पर राय अहम

बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब ने सोमवार को दिन भर में राज्य के 10 में से आठ सांसदों से मुलाकात की है. कुरूक्षेत्र के सांसद नायब सैनी बीमार थे. वहीं, अंबाला के सांसद रतनलाल कटारिया का निधन हो गया है. सांसदों के साथ गठबंधन के भविष्य, चुनाव में संभावित नए चेहरों, रैलियों में जुटने वाली भीड़, जातीय समीकरण और मंत्रिमंडल में बदलाव की संभावनाओं पर खुलकर चर्चा हुई है.

बिप्लब देब भी अपने जिला स्तरीय दौरे के दौरान विधायकों से इसी तरह का फीडबैक लेंगे. देब पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों और एक विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख लोगों को मिलने के लिए दो से तीन घंटे का समय देंगे. एक दिन में एक जिले को कवर किया जाएगा और जुलाई माह में सभी जिलों को कवर किया जाएगा.

हरियाणा बीजेपी की रिपोर्ट पर मोदी- शाह लेंगे फैसला

भाजपा प्रभारी की विधानसभा क्षेत्रों में अपने जनसंपर्क अभियान के तहत प्रमुख, गैर-विवादित और विशिष्ट लोगों से मिलने की भी योजना है. होमवर्क पूरा करने के बाद हाईकमान को एक रिपोर्ट सौंपी जाएगी, जिसमें लोकसभा और विधानसभा चुनाव की रणनीति, संभावित कैबिनेट फेरबदल और BJP- JJP गठबंधन के भविष्य को लेकर पूरी पार्टी की राय संकलित की जाएगी. अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लेंगे. तब तक पार्टी अपने पूरे मंच पर काम करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!