Top NIT Institutes: इन टॉप NIT संस्थानों में ले कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में एडमिशन, पढ़ाई पूरी करते ही मिलेगा प्लेसमेंट

नई दिल्ली, Top NIT Institutes | यदि बीटेक के बारे में बात करें तो कंप्यूटर साइंस छात्रों सबसे ज्यादा अच्छा लगता है. JEE Main और JEE Advanced में बेहतरीन रैंक पाने वाले स्टूडेंट्स कंप्यूटर साइंस को ही प्राथमिकता देते हैं. आज हम आपको टॉप NIT के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से पढ़ाई करने के बाद आपको अच्छे सैलरी पैकेज के साथ बेहतरीन जो मिलती है.

College Students

इन संस्थानों में  JEE Main और JEE Advanced की रैंक के आधार पर दाखिला होता है. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में सीटों के बारे में बताये तो IITS में 1891 तो वहीं NITS में 1371 (ओपन कैटेगॉरी) सीटे उपलब्ध है. NIT देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में शुमार हैं, यहाँ बेहतरीन शिक्षा के साथ यहाँ अच्छा प्लेसमेंट भी ऑफ़र किया जाता है. आइए इनके बारे में विस्तारपूर्वक जानते हैं…

NIT Trichy: तमिलनाडु का NIT तिरुचिरापल्ली देश में पहले नंबर पर है. यदि आप कंप्यूटर साइंस में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यह कॉलेज बेहतर विकल्प हो सकता है.

NIT राउरकेला: ओडिशा में स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) राउरकेला दूसरे नंबर पर है, यहां से CS की पढाई करने के बाद आपको अच्छा प्लेसमेंट मिलता है.

NIT सुराथकाल: कर्नाटक में स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) सुराथकाल इंजीनियरिंग के टॉप कॉलेज में आता है. बीते साल Btech (IT) का एवरेज पैकेज 17.28 लाख का था.

NIT वारंगल: तेलंगाना का वारंगल नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NITK) कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के लिए बेहतरीन कहा जाता है. यदि प्लेसमेंट के बारे में बताये तो साल 2023 का सर्वाधिक पैकेज 88 LPA और एवरेज पैकेज 17.29 LPA का था.

MNNIT इलाहाबाद: मोतीलाल नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जो इलाहबाद में है यह भी NIT में काफ़ी अच्छा है. कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के लिए यह बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!