हरियाणा में नवरात्रों के दौरान प्रत्याशी घोषित करेगी कांग्रेस पार्टी, इन नामों पर चल रहा मंथन

चंडीगढ़ | लोकसभा चुनावों का बिगुल बजते ही सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं जबकि कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा का इंतजार लगातार बढ़ रहा है. कांग्रेस पार्टी की ओर से 10 अप्रैल को नई दिल्ली में केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है, लेकिन इस मीटिंग में भी हरियाणा को लेकर चर्चा होने की संभावना बेहद कम जताई जा रही है.

CONGRESS

पिछले दिनों हुई केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) के शीर्ष नेताओं को कहा गया था कि वे एक लोकसभा सीट पर एक ही प्रत्याशी का पैनल बनाकर लाएं. हरियाणा में कांग्रेस हुड्डा गुट और SRK ग्रुप यानि दो धड़ों में बंटी हुई है. ऐसे में एक सीट पर एक प्रत्याशी का नाम फाइनल करने में अड़चनें पैदा हो रही है. वहीं, हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया के भी दिल्ली से बाहर होने की वजह से राज्य स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक नहीं हो पा रही है.

इन नेताओं के नाम तय

हरियाणा की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सिंगल नाम के पैनल तैयार करने के बाद केंद्रीय चुनाव समिति की रिपोर्ट जाएगी. इसके बाद, लोकसभा प्रत्याशियों के नाम पर फैसला होगा. अंबाला लोकसभा क्षेत्र से कुमारी शैलजा का नाम तय माना जा रहा है. वहीं, भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से श्रुति चौधरी और हिसार से बृजेन्द्र सिंह की टिकट पक्की मानी जा रही है.

HSSC मेंबर का नाम चर्चा में

अंबाला लोकसभा क्षेत्र से हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के पूर्व मेंबर रामशरण भोला का नया नाम चर्चा में आया है. इसके अलावा, साढ़ोरा विधायक रेणु बाला, मुलाना विधायक वरुण मुलाना, दलित नेता प्रदीप नरवाल व उदित राज भी दावेदारों की लिस्ट में शामिल हैं.

राव दान सिंह की लग सकती है लॉटरी

गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से कैप्टन अजय यादव को टिकट मिलने की पूरी संभावना है. वहीं, ये भी चर्चाओं में बना हुआ है कि भिवानी में यदि श्रुति चौधरी को टिकट मिली तो महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान सिंह की गुरुग्राम सीट पर लॉटरी लग सकती है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा है कि नवरात्रों के आखिर तक सभी 10 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!