नवरात्रि के दौरान भूलकर भी ना करें ये 5 काम, नाराज हो जाएगी मां लक्ष्मी और मां दुर्गा

ज्योतिष | आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) को विशेष महत्व प्राप्त है. बता दें कि माता को प्रसन्न करने के लिए इन 9 दिनों में भक्तों की तरफ से उपवास भी रखे जाते हैं और दशमी तिथि पर इनका पारण किया जाता है. वैसे तो साल में 4 बार नवरात्रि आती है, जिनमें से दो गुप्त नवरात्रि और एक चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि शामिल है. यदि आप भी नवरात्रि के व्रत कर रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है.

Navratri Durgastmi

आज की इस खबर मे हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाली है. यदि आप व्रत के दौरान कुछ चीज करेंगे, तो ऐसा करने से मां दुर्गा आपसे नाराज हो सकती है जिस वजह से आपकी आर्थिक स्थिति भी खराब हो सकती है

भूलकर भी ना करें ये 5 कार्य

  • चैत्र नवरात्रि में आपको भूलकर भी बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए. 9 दिनों तक आपको ऐसा करने से बचाना है. इस दौरान बाल व नाखुन कटवाने से मां दुर्गा नाराज हो जाती है.
  • चैत्र नवरात्रि में आपको किसी भी दिन काले वस्त्र धारण नहीं करने चाहिए. दुर्गा मां की असीम कृपा पाने के लिए आपको इन दिनों में लाल, गुलाबी, पीले या फिर हरे रंग के वस्त्र पहनने चाहिए.
  • नवरात्रि के नौ दिनों में आपको मांस व मदिरा के सेवन से भी परहेज रखना चाहिए, भूलकर भी इन दिनों में इन मास व मदीरा का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी और मां दुर्गा दोनों ही नाराज हो जाती हैं.
  • कोशिश करें कि नवरात्रि के दौरान आप किसी का भी दिल न दुखाए और वाद- विवाद की स्थिति से जितना हो सके उतना बचे.
  • नवरात्रि के नौ दिनों में आपको घर के किसी भी कोने में अंधेरा नहीं रखता है, ना ही गंदगी रखनी है. इस बात का आपको विशेष ध्यान रखना है, जहां अंधेरा या गंदगी का वास होता है वहां पर मां लक्ष्मी और मां दुर्गा का आवागमन नहीं होता.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!