हरियाणा के दौरे पर आएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल, शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

भिवानी | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरियाणा के दौरे पर आएंगे. जानकारी देते हुए अशोक तंवर ने कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे. 3 सितंबर को हरियाणा के भिवानी में दिल्ली के मुख्यमंत्री आएंगे. यहां पह वह मंडल शपथ ग्रहण समारोह में अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे. वह नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगे.

Arvind Kejriwal

बता दें कि कल ही 1400 से अधिक नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई थी. चुनावों को देखते हुए आप तेजी से मजबूत संगठन बना रही है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने 4 हजार से ज्यादा पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. अशोक तंवर का दावा है आम आदमी पार्टी हरियाणा का सबसे बड़ा संगठन बनेगी.

तंवर ने आग कहा है कि बिजली आंदोलन में सहयोग देने के लिए आम आदमी पार्टी हरियाणा की जनता को धन्यवाद देती है. मंडल प्रभारी और अन्य पदों पर नई नियुक्तियां होंगी. उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनेगी और लोगों के बीच में अपना विश्वास कायम करेगी.

बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

बता दें कि हरियाणा में अगले साल विधानसभा और लोकसभा चुनाव दोनों है. ऐसे में आम आदमी पार्टी किसी भी तरह से चूकना नहीं चाहती है. वह पूरा जोर लगा रही है ताकि चुनाव में फायदा हो सके. यही कारण है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से बड़े नेताओं ने भी हरियाणा में अपनी गतिविधियां तेज कर दी है. इस बार हरियाणा में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!