हरियाणा कांग्रेस संगठन के विस्तार पर फिर फंसा पेंच, अब इस वजह से हो रही देर

चंडीगढ़ | हरियाणा कांग्रेस संगठन में एक बार फिर पेंच फंसता नजर आ रहा है. हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) के प्रभारी दीपक बाबरिया संगठन की कोशिशों में लगे हुए हैं. इसके तहत, वह दिल्ली में केंद्रीय समन्वयकों से रिपोर्ट ले रहे हैं. पहले हरियाणा कांग्रेस संगठन को लेकर पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया को चंडीगढ़ आना था लेकिन केंद्रीय नेतृत्व को डर है कि बाबरिया के साथ- साथ जिला प्रभारियों की रिपोर्ट पर मंथन के दौरान रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा, किरण चौधरी भी शामिल हो जाएंगे.

CONGRESS

पार्टी प्रभारी ने किया था ये दावा

पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के गुट और समर्थकों के बीच घमासान तय है, इससे पार्टी की किरकिरी हो सकती है. वहीं, पार्टी प्रभारी ने दावा किया था कि 11- 12 सितंबर को जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी जायेगी लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाये. अब उम्मीद है कि 16 से 18 सितंबर तक हैदराबाद में होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद ही हरियाणा कांग्रेस संगठन की सूची पर मुहर लगेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने 9 सीटों पर और घोषित किए प्रत्याशी, तोशाम में बंसीलाल परिवार आमने-सामने; JJP नेता को नहीं मिली टिकट

उठ रहे ये सवाल

हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा करने के लिए केंद्रीय समन्वयकों को विभिन्न जिलों में भेजा था. हर टीम के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दो- दो सदस्यों को भी रखा गया लेकिन इन टीमों का हर जिले में विरोध हो रहा है. कांग्रेस का एसआरके ग्रुप लगातार इन टीमों का विरोध कर रहा है. समूह के नेताओं ने सवाल उठाया है कि संयोजक से केवल कुछ खास लोगों से ही मुलाकात क्यों करायी जा रही है. इस सिलसिले में रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा विस चुनाव के रण में अपने बलबूते कूदी AAP, 20 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

शैलजा ने वेणुगोपाल से की मुलाकात

कुमारी शैलजा और किरण चौधरी ने राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की है. पार्टी के कुछ नेताओं ने दावा किया है कि शैलजा ने केंद्रीय नेतृत्व के सामने हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं. उन पर पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ग्रुप के नेताओं और समर्थकों को महत्व देने का भी आरोप लगा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा विस चुनाव के लिए BJP की दूसरी लिस्ट जारी, 21 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी

रिपोर्ट आने का हो रहा इंतजार

दूसरी तरफ, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने दावा किया है कि केंद्रीय समन्वयक तय तारीख यानी 10 सितंबर को अपनी रिपोर्ट पार्टी प्रभारी को सौंप देंगे. उनकी रिपोर्ट में जिला अध्यक्ष के लिए 3 संभावित नाम दिए जाएंगे. इसके साथ ही, रिपोर्ट में जिलों में हंगामा करने वाले नेताओं की भी जानकारी दी जाएगी. रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर चर्चा की जाएगी. इसके बाद, जिला अध्यक्षों की घोषणा से पहले हरियाणा के सभी नेताओं से बात की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!