हरियाणा की राजनीति में होगा सियासी घमासान, अभय चौटाला ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को दिया कैथल रैली का न्यौता

चंडीगढ़ | कहतें है राजनीति में ऊंट किस करवट बैठ जाएं, कौन किसी का सगा हो जाएं और कौन खास धुरविरोधी हो जाएं, कुछ कहा नहीं जा सकता है. फिलहाल, ऐसा ही कुछ हरियाणा की राजनीति में भी देखने को मिल रहा है. सालों से एक- दूसरे के खिलाफ राजनीति करने वाली पार्टियां कांग्रेस और इनेलो अब एक मंच पर नजर आ सकती हैं और इस संभावना को इनेलो महासचिव अभय चौटाला और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मुलाकात ने और प्रबल कर दिया है.

ABHAY

इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) पार्टी के महासचिव अभय चौटाला ने मल्लिकार्जुन खरगे से शुक्रवार शाम को मुलाकात की है. मिली जानकारी के अनुसार, 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल के जन्मदिन पर कैथल में आयोजित “सम्मान दिवस रैली” का चौटाला ने खरगे को निमंत्रण दिया है. उन्होंने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी न्यौता भेजा है.

कांग्रेस अध्यक्ष की प्रतिक्रिया

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अभय चौटाला के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए उन्हें सम्मान- दिवस समारोह के आयोजन को लेकर शुभकामनाएं दी है. वहीं, रैली में शामिल होने की बात पर उन्होंने कहा कि इसका निर्णय पार्टी स्तर पर लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य भाजपा को सत्ता से बाहर करना है और इसमें जो भी पार्टी हमारे साथ आएगी, सभी का मान- सम्मान किया जाएगा. खड़गे ने कहा कि चौधरी देवीलाल ने हमेशा किसान- कमेरे की भलाई की है और उनके संघर्ष की आवाज बुलंद की है.

बता दें कि इंडियन नेशनल लोकदल की 25 सितंबर को कैथल रैली में बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के कई बड़े चेहरे मौजूद रहेंगे. नीतीश कुमार इनेलो (INLD) को I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल करना चाहते हैं. फिलहाल इस गठबंधन में 28 पार्टियां शामिल हैं और इनेलो के शामिल होने पर इनकी संख्या बढ़कर 29 हो जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!