जजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला का बड़ा ऐलान, भिवानी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने पर दी ये प्रतिक्रिया

चंडीगढ़ | जननायक जनता पार्टी (JJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने बड़ा ऐलान किया है. इस बार वे खुद या दिग्विजय सिंह भिवानी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने बीरेंद्र सिंह और उनके सांसद बेटे पर तंज कसते हुए बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने का दावा किया. अजय चौटाला (Ajay Chautala) ने कांग्रेस के सरकार बनाने के दावे और सीएम बनने की होड़ पर तंज कसा.

ajay chautala

मीडिया से की बातचीत

रविवार को अजय सिंह चौटाला ने अपने समर्थक चौधरी रतिराम नंबरदार के निधन पर शोक व्यक्त किया. इसके बाद, देवीलाल सदन में कार्यकर्ताओं से मिले और मीडिया से बातचीत की. अजय सिंह ने कहा कि जेजेपी लोकसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ेगी क्योंकि मोदी ने खुद ऐलान किया है कि जेजेपी एनडीए का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि अगर कोई कानूनी अड़चन नहीं आई तो वे खुद भी भिवानी- महेंद्रगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. अगर मुश्किलें आईं तो दिग्विजय सिंह भिवानी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

बीरेंद्र सिंह पर दिया ये बयान

अजय चौटाला ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह और उनके परिवार के आरोपों पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि बीरेंद्र सिंह सठिया चले गए हैं और उनके सांसद बेटे बृजेंद्र सिंह को कोई नहीं जानता. आज भी हिसार लोकसभा क्षेत्र के लोग दुष्‍यंत को हिसार से सांसद मानते हैं. उन्होंने कहा कि जेजेपी पिछले काफी समय से मिशन- 2024 की तैयारी में जुटी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!