हरियाणा में दो चरणों में होगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, यह रहेगा शेड्यूल

चंडीगढ़ | कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के हरियाणा दौरें को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. नई जानकारी के अनुसार, हरियाणा में राहुल गांधी की यात्रा दो चरणों में होगी. पहला चरण 21 से 23 दिसंबर तक रहेगा. राहुल गांधी की पदयात्रा का 21 दिसंबर को मेवात के फिरोजपुर झिरका से हरियाणा में आगमन होगा. इस दिन पदयात्रा का रात्रि ठहराव नूंह विधानसभा क्षेत्र के गांव अकेड़ा में होगा.

Bharat Jodo Yatra

22 दिसंबर को राहुल गांधी की पदयात्रा गुरुग्राम ज़िले में जाएगी और इस दौरान रात्रि ठहराव सोहना क्षेत्र के गांव खालुवास में रहेगा. 23 दिसंबर को राहुल की पदयात्रा फरीदाबाद जिले में प्रवेश करेगी और वह यहां के किसी सार्वजनिक स्थल पर रात गुजारेंगे.

फरीदाबाद के बाद राहुल गांधी की पदयात्रा उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. कुछ दिन के बाद राहुल गांधी की पदयात्रा फिर से हरियाणा में प्रवेश करेगी. हरियाणा के पानीपत जिले से यह यात्रा हरियाणा जिले में प्रवेश करेगी. दूसरे चरण में यह यात्रा GT रोड़ व अन्य जिलों को कवर करेगी.

हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने राहुल गांधी की पदयात्रा पर जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण की पदयात्रा को लेकर 7 दिसंबर को पार्टी की एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया है. इस बैठक में पदयात्रा की तैयारियों को लेकर अंतिम रूप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर की बैठक में पदयात्रा को लेकर सभी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. एक निमंत्रण समिति गठित की जाएगी, जो प्रदेश भर के कांग्रेस नेताओं को पदयात्रा में शामिल होने का न्यौता देगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!