हरियाणा के रेवाड़ी में कांवड़ यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी, कांवड़ियों को थाने में देनी होगी ये सूचना

रेवाड़ी | 22 जुलाई यानि सोमवार से सावन के पवित्र महीने की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही, कांवड़ यात्रा का भी आगाज हो गया है और बड़ी संख्या में कांवड़िए हरिद्वार और ऋषिकेश से गंगा जल लेकर अपने गंतव्य स्थानों की ओर बढ़ेंगे. वहीं, कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर भी सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद की जा रही है.

Kanwar Yatra 2021

रेवाड़ी SP गौरव राजपुरोहित ने बताया कि जिले में कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के आदेश दिए गए हैं.

संबंधित थाना में दें सूचना

एसपी गौरव राजपुरोहित ने कहा कि हरिद्वार और ऋषिकेश के लिए कांवड़ यात्रा पर जाने वाले कांवड़ियों को अपने संबंधित थाना क्षेत्र में पहले सूचना देनी होगी. सभी कांवड़ियों को अपना नाम, मोबाइल नंबर व वाहन नंबरों की जानकारी अवश्य दर्ज करानी होगी ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें प्रशासनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें.

कांवड़ शिविर के सामने बनेंगे ब्रेकर

SP ने सभी एसएचओ को आदेश दिए हैं कि उनके क्षेत्र में लगाएं गए सभी कांवड़ शिविरों के सामने सड़क पर दोनों ओर कच्चे स्पीड ब्रेकर बनवाएं, ताकि शिविर में आवाजाही के दौरान शिव भक्तों और कांवड़ियों की सुरक्षा की जा सकें. वहीं, कांवड़ शिविर में यदि कोई असामाजिक तत्व नजर आएं तो तुरंत प्रभाव से इसकी सूचना Dial 112 पर दें.

इसके साथ ही, उन्होंने सभी SHO को ट्रांसपोर्टरों से व्यक्तिगत रूप से मिलने का आदेश दिया है और कहा कि वे ट्रांसपोर्टर को बताएं कि वे अपने वाहन चालकों को कांवड़ यात्रा के दौरान गाडियां धीमी गति से चलाने के निर्देश दें. वहीं, कांवड़ियों से भी अपील की गई है कि वे सड़क मार्ग के बीच में न चलकर निर्धारित की गई एक साइड से चलें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करते हुए प्रशासन का सहयोग करें.

हाइवे पर बनेगा अलग रास्ता

कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए दिल्ली- जयपुर (NH- 48), रोहतक- बावल (NH- 352) व रेवाड़ी- नारनौल (NH- 11) पर कांवड़ियों के चलने व सुरक्षा के लिए बाई ओर रस्सी लगा अलग से रास्ता बनाया जाएगा. मुख्य प्वाइंट्स पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी. इसके अलावा, पुलिस की राइडर और पीसीआर वैन भी लगातार गश्त पर रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!