रेवाड़ी में 13 साल पहले कागजों में मृत दिखाया था बुजुर्ग, मंत्री बनवारी लाल ने कहा- अब से वह जीवित; पढ़े मामला

रेवाड़ी | हरियाणा में बुजुर्गों को पेंशन के लिए काफी भटकना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला रेवाड़ी में सामने आया है. 13 साल से वह पेंशन के लिए भटक रहा था. पेंशन तो दूर, उन्हें अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलना बंद हो गया. थककर घर बैठ गए. आखिरकार गुरुवार को उनके गांव पहुंचे मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने उन्हें मंच पर बुलाया और मंच से कहा कि आज से वह जिंदा हैं. उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें पेंशन और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने लगेगा.

Dr. Banwari Lal

यात्रा का उद्घाटन करने पहुंचे प्रदेश के सहकारिता एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने उन्हें मंच पर बुलाया और घोषणा की कि वे आज से जीवित हो गये हैं क्योंकि अभिलेखों में उन्हें मृत दिखाया गया था. ऐसे में अब उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.

बावल कस्बा का मामला

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कस्बा बावल अंतर्गत गांव खेड़ा मुरार निवासी बिहारी पुत्र दाताराम के जीवन में 58 वर्ष की आयु तक सब कुछ ठीक रहा लेकिन फिर अचानक 13 साल पहले उन्हें सरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित कर दिया गया था. इस बात की जानकारी उन्हें तब हुई जब वह पेंशन जैसी सुविधाओं के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने लगे.

जब वह पेंशन पाने के लिए दस्तावेज लेकर कार्यालय पहुंचा तो कर्मचारी ने अभिलेखों की जांच की और बताया कि सरकारी दस्तावेज के मुताबिक वह मर चुका है. यह सुनकर दाताराम भी चौंक गये. जानकारी जुटाई तो पता चला कि उसके गांव के ही बिहारी लाल के बेटे दाताराम की 13 साल पहले मौत हो गई थी लेकिन अभिलेखों में उसे मृत दिखा दिया गया. दूसरे दाताराम सेना में नौकरी करते थे जबकि ये दाताराम खेती का काम करते हैं. शिकायतें चंडीगढ़ मुख्यालय भेजी गईं. इन शिकायतों का जवाब तो जरूर आया लेकिन रिकॉर्ड में उन्हें मृत दिखा दिया गया.

किसी ने नहीं सुनी दरकार

दाताराम का कहना है कि वे कई बार बावल में एसडीएम से लेकर निचले अधिकारियों और रेवाडी मुख्यालय पर डीसी से लेकर अन्य अधिकारियों से मिले. उनकी एक ही शिकायत थी कि उन्हें रिकॉर्ड में जिंदा दिखाया जाए क्योंकि वे खुद तो जिंदा हैं और उनके गांव के दूसरे दाताराम की मौत हो चुकी है. ऐसे में उनकी पेंशन भी नहीं बन पा रही है. फिलहाल अब पेंशन बनने के बाद वह काफी खुश हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!