हरियाणा की ये प्रमुख सड़कें होंगी चकाचक, सीएम मनोहर लाल ने जारी किए 60 करोड़ रूपए

चंडीगढ़ | हरियाणा में कनेक्टिविटी बढ़ाने और निर्बाध परिवहन की सुविधा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 60.24 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत की महत्वपूर्ण सड़क बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की है.

Smart Sadak Road

इस संबंध में एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि परियोजनाओं में हिसार जिले में हिसार-घुड़साल रोड़ (एमडीआर) के 24.79 किमी का सुधार कार्य शामिल है, जिसके लिए 25.84 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं.

इसके साथ ही, चरखी दादरी जिले में 5.76 करोड़ रुपये की लागत से सतनाली-बाढड़ा-जुई सड़क (एमडीआर-125) का 19 किलोमीटर के हिस्से का सुधार, पलवल जिले में 13.27 करोड़ रुपये की लागत से होडल-नूंह-पटोदी-पटोदा सड़क के 26 किलोमीटर तक का सुधार कार्य शामिल है.

इसके अलावा, पानीपत जिले में 5.66 करोड़ रुपये की लागत से गन्नौर से शाहपुर (एमडीआर-121) सड़क के 8.64 किमी का सुधार, झज्जर जिले में 9.71 करोड़ रुपये की लागत से छारा-दुजाना-बेरी-कलानौर सड़क के 20.41 किमी तक के हिस्से का सुधार कार्य को भी स्वीकृति प्रदान की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!