रेवाड़ी: BPL परिवार का 4 लाख आया बिजली बिल, 2011 में सरकार की ओर से लगाया गया था मीटर

रेवाड़ी | हरियाणा में रेवाड़ी के हरीनगर में एक BPL परिवार का करीब 3 लाख 91 हजार रूपये का बिल आया है जो कि अपने आप में एक हैरान करने वाली बात है. पीड़ित का कहना है कि उसने कभी भी घर में ऐसे उपकरणों का उपयोग भी नहीं किया था, जिससे बिल ज्यादा आ जाए. ऐसे में वह बिल माफ कराने के लिए लगातार विभागों के चक्कर काट रहा है मगर अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.

Bijli Bill

पीड़ित कमलजीत ने बताया कि फरवरी और मार्च में दो बार बिल आया था. उसके बाद से ही वह लगातार बिल माफ कराने के लिए संघर्ष कर रहा है. साथ ही, मामले में जांच की भी मांग की है.

2011 में लगा था मीटर

हरिनगर निवासी कमलजीत ने बताया कि वह गरीब परिवार से संबंध रखता है. 2011 में मीटर बीपीएल की तरफ से लगाया गया था. कमलजीत का कहना है कि फरवरी 2022 में उसका करीब 3 लाख 43 हजार का बिल आया था. उसके एक महीने बाद ही फिर से तीन लाख 54 हजार बिल आ गया. कमलजीत का कहना है कि वह घर में ऐसे उपकरणों का भी उपयोग नहीं करता है, जिससे बिल अधिक आए.

जब उसने मीटर बदलवाया तो करीब 53 हजार 263 रीडिंग दिखाई हुई है. तंग आकर उसने मीटर तो बदलवा लिया मगर अब वह काफी परेशान है. बिजली विभाग से उसने अपील की है कि उनके मीटर की जांच कराई जाए. साथ ही, उन्हें जो राशि भरने के लिए कही गई है. उसका जल्द-से- जल्द निपटान किया जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!