रेवाड़ी के झज्जर चौक से नसियाजी तक सर्कुलर रोड 2 मार्च तक रहेगा बंद, बन रहा फुट ओवरब्रिज

रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी शहर के ट्रामा और सिविल अस्पताल के बीच सर्कुलर रोड पर बन रहे फुट ओवरब्रिज के कारण रूट डायवर्ट कर दिया गया है. झज्जर चौक से नसियाजी तक सर्कुलर रोड 2 मार्च तक बंद रहेगा. इसलिए प्रशासन द्वारा उचित बेरिकेडिंग के साथ ट्रैफिक पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. सोमवार को सुबह ट्रैफिक डायवर्जन के कारण कुछ घंटों के लिए वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Footover Bridge

कई साल पुरानी मांग पर चल रहा काम

दरअसल, रेवाड़ी के सर्कुलर रोड पर एक तरफ ट्रॉमा सेंटर और दूसरी तरफ सिविल अस्पताल है. ट्रॉमा सेंटर में इमरजेंसी केस आते हैं. इसके साथ ही सिविल अस्पताल में जांच से लेकर अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसके अलावा, सिविल अस्पताल परिसर में मुर्दाघर भी बना हुआ है. कई बार ऐसी तस्वीरें देखने को मिलीं जब स्ट्रेचर पर पड़ी लाश सड़क पार करती दिखी. कई वर्षों से ट्रामा और सिविल अस्पताल के बीच फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग की जा रही थी.

साल 2014 में की गई थी घोषणा

साल 2014 में इसकी घोषणा की गई थी लेकिन किन्हीं कारणों से इसका काम अटकता रहा. अब मार्च के अंत तक आम लोगों को फुट ओवरब्रिज मिलने की पूरी संभावना है. ट्रामा व सिविल अस्पताल में पहले ही पिलर गाड़े जा चुके थे. अब सर्कुलर रोड के बीच लोहे का फुट ओवरब्रिज बनाया जा रहा है.

यह मार्ग 2 मार्च तक रहेगा बंद

जिला प्रशासन की ओर से आम जनता की सुविधा को देखते हुए 19 फरवरी से लोक निर्माण विभाग द्वारा सामने ट्रामा सेंटर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य होने के कारण चालकों के लिए रूट डायवर्ट कर दिया गया है. शहर के सिविल अस्पताल के 2 मार्च को सुबह 5 बजे तक वाहन चालकों के लिए रूट डायवर्ट रहेगा.

फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य के चलते प्रशासन द्वारा झज्जर चौक से नसिया जी चौक के बीच यातायात बंद कर दिया गया है. वाहन चालकों एवं आम जनता की सुविधा के लिए मार्ग परिवर्तित स्थानों पर सिगनल बोर्ड लगाने के साथ- साथ फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य क्षेत्र के दोनों सिरों पर एक संकेतक एवं गाइड की ड्यूटी लगाई गई है.

इस मार्ग का करें प्रयोग

यदि कोई वाहन चालक नाईवाली चौक से रेलवे चौक होते हुए धारूहेड़ा चुंगी जाना चाहता है तो उसे झज्जर चौक, फिर पटौदी रोड डायवर्जन लेना होगा और फिर बाइपास होते हुए धारूहेड़ा चुंगी से वापस आना होगा. इसी तरह धारूहेड़ा चुंगी से झज्जर चौक की ओर आने वाले वाहनों को या तो बस स्टैंड, नाईवाली चौक होते हुए झज्जर चौक आना होगा या बाईपास के रास्ते सीधे झज्जर चौक पहुंच सकते हैं. सोमवार के डायवर्जन के कारण सुबह काम करने वाले लोगों को भी कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा. चूंकि सर्कुलर रोड शहर की सबसे व्यस्त सड़क है. इस रूट पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक होता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!