हरियाणा में बिजली को लेकर नहीं झेलनी पड़ेगी समस्या, इलेक्ट्रिसिटी विभाग ने बनाई ये योजना

रेवाड़ी | दक्षिण हरियाणा के रेवाड़ी जिले के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. गर्मी के सीजन में बिजली उपभोक्ताओं को पसीने से तरबतर न होना पड़े, इसके लिए बिजली निगम ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. बिजली के ट्रांसफार्मरों में होने वाली ट्रिपिंग और आग लगने की घटनाओं से निजात दिलाने के लिए इस बार नई तकनीक का प्रयोग किया जाएगा.

Electricity Board

मोबाइल वैन करेगी जांच

बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत से तैयार आधुनिक उपकरणों वाले मोबाइल वैन जिले के सभी बिजली ट्रांसफार्मरों को चेक करेगी और कोई फॉल्ट नजर आया तो उसे तुरंत प्रभाव से ठीक किया जाएगा. इसके बाद, ट्रांसफार्मर जलने की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा. यह मोबाइल वैन 33, 132 और 220 kV के सब- स्टेशनों में लगे ट्रांसफार्मरों की जांच करेगी.

लाइन लॉस कम करने पर रहेगा फोकस

बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि लाइन लॉस की समस्या गंभीर होती जा रही है, लेकिन जल्द ही इस संबंध में सुधार के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे और लाइन लॉस कम करके सिंगल डिजीट में लाया जाएगा. इसके साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को ढाणियों में लंबित बिजली कनेक्शन शीघ्र मुहैया करवाने और बिजली उपभोक्ताओं के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने की हिदायत दी.

बिजली निगम के एसडीओ सोनू कुमार ने बताया कि इस बार गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ने से पहले ही सभी तैयारियां की जा रही है. इस 4 प्रबंधन अत्याधुनिक उपकरणों से लैस मोबाइल वैन से ट्रांसफार्मर की जांच कर उनका एनालिसिस किया जाएगा और फिर समय रहते तमाम कमियों को दूर किया जाएगा ताकि लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!