पैरा एशियन गेम्स में छा रहे हरियाणवी खिलाड़ी, रेवाड़ी के लक्षित ने जीता ब्रोंज मेडल

रेवाड़ी | चीन में आयोजित “पैरा एशियन गेम्स” में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. भारतीय दल ने इस बार पिछले एशियन गेम्स के मुकाबले ज्यादा पदक जीते है और इस बार शायद हिंदुस्तान पदकों का शतक भी पूरा कर लें. भारतीय दल में शामिल हरियाणा के भी कई खिलाड़ी हैं जो अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत अमिट छाप छोड़ रहें हैं. ये खिलाड़ी पदक जीतकर हिंदुस्तान का गौरव बढ़ा रहे हैं.

Lakshit Yadav Rewari Sports Player

रेवाड़ी के खिलाड़ी ने बढ़ाया गौरव

चीन में आयोजित पैरा एशियन गेम्स में रेवाड़ी के लक्षित यादव ने जैवलिन थ्रो इवेंट में 21.20 मीटर भाला फेंक कर कांस्य पदक अपने नाम किया है. उन्होंने शानदार खेल का मुआयना पेश करते हुए भारतीय तिरंगे की शान बढ़ाने का काम किया है. उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों में खुशी का माहौल बना हुआ है.

चोट के चलते व्हीलचेयर पर पहुंच गए लक्षित

रेवाड़ी जिले के गांव खिजुरी के रहने वाले लक्षित यादव (Lakshit Yadav) करीब 4 साल पहले एक बाईक एक्सीडेंट में गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे. उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आई और उन्हें व्हीलचेयर पर आना पड़ा. पैरा प्रशिक्षक टेकचंद को जब लक्षित के बारे में पता चला तो उन्होंने हौसला बढ़ाया और खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया.

गुरु टेकचंद की निगरानी में लक्षित ने अभ्यास करना शुरू कर दिया और 2021 में बहरीन में आयोजित हुई चतुर्थ एशियन यूथ पैरा गेम्स में 6.90 मीटर दूर गोला और 17.95 मीटर दूर भाला फेंक कर दो पदक जीतते हुए देश का गौरव बढ़ाया. इसी साल गुजरात के नडियाद में आयोजित हुई 12वीं नेशनल पैरा एथलीट चैंपियनशिप में उन्होंने जैवलिन थ्रो और शॉटपुट में गोल्ड मेडल व डिस्कस थ्रो में रजत पदक जीता था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!