दिल्ली जयपुर हाईवे की मरम्मत पर 459 करोड रुपए होंगे खर्च, केंद्रीय परिवहन मंत्री ने दी मंजूरी

रेवाड़ी । गुरुग्राम व रेवाड़ी के रास्ते दिल्ली जयपुर हाईवे पर सफर करने वाले लोगों के लिए राहत की खबर सामने आई है. बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा इस हाईवे का कायाकल्प करने का फैसला लिया गया है, जिस पर तकरीबन एक हजार करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी. इन पैसों से बिलासपुर, बावल व कपड़ीवास चौक पर फ्लाईओवर, धारूहेड़ा में बाईपास, मानेसर में एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा अधूरी सर्विस लेन सहित पूरे हाईवे की मरम्मत भी की जाएगी.

Fourlane Highway

इस हाईवे की मरम्मत से उद्यमियों को होगा बड़ा फायदा 

बता दें कि 7 मार्च को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हाईवे से जुड़े इन अलग-अलग कामों का गुरुग्राम से शुभारंभ करेंगे. केंद्रीय मंत्री व गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी, अब केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा इन पर मोहर लगा दी गई है. जैसे ही इस हाईवे का कायाकल्प हो जाता है महाराष्ट्र व गुजरात की ओर से आने वाले वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी.

रोड बाधारहित हो जाएंगे, जिस वजह से उद्योगों तक माल की आवाजाही समय से हो पाएगी. इस रास्ते पर उदयपुर से लेकर मुंबई तक के यातायात का दबाव रहता है. बता दे कि हरियाणा की सीमा में मानेसर से धारूहेड़ा तक की सर्विस लेन जगह- जगह पर किसी गांव की बदहाल गली से भी बेकार है. जिस वजह से उद्यमियों को इस मार्ग पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

एक हजार करोड रुपए में से दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे की मरम्मत पर 459 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे. इसका टेंडर भी जारी कर दिया गया है. वही बिलासपुर चौक फ्लाईओवर पर 23 करोड रूपये, मानेसर एलिवेटेड फ्लाईओवर पर लगभग 90 करोड रूपये व बावल चौक फ्लाईओवर पर 23 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!