रेवाड़ी से जयपुर व दिल्ली जाने वाले यात्रियों की बल्ले- बल्ले, विद्युतीकरण होने से बढेगी ट्रेनों की रफ्तार

रेवाड़ी | उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर रेवाड़ी से दिल्ली व जयपुर जाने वाली रेल लाइन का रविवार को पूर्ण रूप से विद्युतीकरण हो गया. जिससे अब इस लाइन पर पूर्ण रूप से बिजली की ट्रेन चल सकेंगी. इससे एक तरफ जहां ट्रे​नों की रफ्तार बढेगी, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण में प्रदूषण नहीं फैलेगा जिससे पर्यावरण को काफी लाभ होगा. इसके साथ- साथ रेल मंत्रालय का करोड़ों का राजस्व भी बचेगा. बता दें कि यहां ट्रेन का इंजन अब डीजल से नहीं, बिजली से चलेगा.

Indian Railway

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इस रूट पर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, गुरुग्राम व नई दिल्ली तक शत प्रतिशत रेलमार्ग का विद्युतीकरण कार्य पूरा हो चुका है. यहां रेलमार्ग पर इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर रेल सेवाओं का संचालन भी शुरू हो गया है.

अब विद्युतीकरण होने से ट्रेनों की रफ्तार में बढोतरी होगी, जिससे यात्रा समय में बचत होगी. साथ ही, डीजल की जगह बिजली के प्रयोग से पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा. हालांकि, इससे मंत्रालय द्वारा जो पैसा डीजल खरीदने पर खर्च किया जा रहा था, विद्युतीकरण से वह पैसा बचेगा जिससे रेल मंत्रालय को काफी मुनाफा भी होगा.

यात्रियों का बचेगा समय

उन्होंने बताया कि इस रूट पर ट्रेनों का विद्युतीकरण होने से ट्रेन की रफ्तार में इजाफा होगा, जिससे ट्रेन यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहले की अपेक्षा अब जल्द पहुंचा देगी. रेवाड़ी से दौसा जाने में पूजा सुपर फास्ट ट्रेन को करीब सवा दो घंटे का समय लगता है जो अब दो घंटे से कम समय में ही पहुंचा देगी. वहीं, पूजा सुपर फास्ट को रेवाड़ी से दिल्ली कैंट जाने में लगभग सवा घंटे का समय लगता है जो अब एक घंटे से पहले ही पहुंचा देगी. कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इससे अब ट्रेनों के लेट होने की भी समस्या दूर हो जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!