रेवाड़ी जिले में MSP पर सरसों खरीद के लिए शेड्यूल जारी, यहां देखें गांव वाइज पूरी लिस्ट

रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी जिले के किसानों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. एसडीएम एवं मार्केट कमेटी प्रशासक विकास यादव ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए रेवाड़ी, बावल व कोसली स्थित नई अनाज मंडी में सरसों की सरकारी खरीद के लिए गांवों के हिसाब से रोस्टर तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि किसान अपने गांव के शेड्यूल के हिसाब से ही मंडी में पहुंचे.

mustered mandi sarso

8 अप्रैल को इन गांवों के पहुंचे किसान

विकास यादव ने बताया कि 8 अप्रैल को गढी, बोलनी, भूडला, गूजरीवास, जाटूवास, पंचगांव, मुरादपुरी, जीतपुरा, माजरा श्योराज, निगांनियावास, सुबासेडी, प्राणपुरा, खेडी मोतला, गोबिन्दपुर, धनिया, तुम्बाहेड़ी, लुखी, शादीपुर (नजदीक गुड़ियानी), साल्हावास, स्तनथल और मोतला खुर्द के किसानों की सरसों MSP पर खरीदी जायेगी.

9 अप्रैल का शेड्यूल

नौ अप्रैल को काकोडिया, भूस्थल ठेठर, भूरथल जाट, सहारनवास, कान माजरा, रामपुरा, लाघुवास अहीर, खरसानकी, मंगलेश्वर, रघुनाथपुरा, टीकंला, रणसी माजरी, बिदावास, लड़ायन, भुरावास, नांगल पठानी, टुमना, पृथ्वीपुरा, नयागांव जाटों वाला और सिहास गांवों के किसान मंडियों में सरसों लेकर पहुंचे.

10 अप्रैल को इन गांवों का नंबर

गोकलगढ, शेखपुर शिकारपुर, किशनगढ, बालावास जमापुर, तुर्कियावास, फदनी, खुरर्मपुर, इब्राहीमपुर, आसलवास, रानौली, खेडी (नागंल), लुहाना, नठेड़ा, सुरेहली, मुमताजपुर, लाला और नांगलिया रणमोख के किसानों की सरसों की सरकारी खरीद होगी.

11 अप्रैल की लिस्ट

11 अप्रैल को गोलियाकी, मामडीया अहीर, मामडीया आसमपुर, मामडीया ठेठर, भोतूवास अहीर, बिकानेर, गंगायचा अहीर, राजियाकी, पुण्सिका, संगवाडी, सैदपुर उर्फ जैतपुर, शाहपुर, शेखपुर, भगवानपुर, खेडी डालूसिंह, जैनाबाद, धारौली, पाल्हावास, कोहारड़, नाहड़, नागंल (खेडी) रोझुवास के किसान सरसों लेकर मंडियों में पहुंच सकते हैं.

12 अप्रैल को इन गांवों का नंबर

12 अप्रैल को चिल्हड, बोडिया कमालपुर, राजपुरा खालास, बुडाना, बुडानी, भाण्डौर, नांग्ल तेजू, धरचाना, आन्नदपुर, बिशनपुर, जीवड़ा, जटवाड़ा, उष्मापुर, श्यामनगर, लिलोढ, चक खारजी बहु और मुसेपुर के किसानों की सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी.

13 अप्रैल का शेड्यूल

13 अप्रैल को जाडरा, ढाकिया, करावरा मानकपुर, नूरपुर, जैतपुर शेखपुर, जाट, जांटी, राजावास, करनावास, शादीपुर, खेडा मुरार, पांवटी, जैतडावास, कसौला, कसौली, मुबारिकपुर, शहादतनगर, नेहरुगढ, सुधराना, रोहड़ाई, गोरिया व मोतला कलां और आम्बोली के किसानों की सरसों खरीद होगी.

आधार कार्ड लेकर चलें साथ

प्रशासक मार्केट कमेटी ने किसानों से आह्वान करते हुए कहा है कि वे अपनी सरसों की फसल को अच्छी तरह सुखाकर व साफ करके जिस दिन उनके गांव का नम्बर हो उसी दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किसी भी समय ला सकता है. केवल उन्हीं किसानों की सरसों MSP पर खरीदी जाएगी जिन्होंने ‘मेरी फसल- मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि गेट पास कटवाने के लिए किसान साथी अपना आधार कार्ड साथ लेकर अवश्य पहुंचे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!