रेवाड़ी- रोहतक के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू, यहां देखें टाइम और रूट की जानकारी

रेवाड़ी | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही है. इसी कड़ी में यात्रियों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए रेवाड़ी- रोहतक अनारक्षित प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है.

RAIL TRAIN

ये रहेगा शेड्यूल

उत्तर- पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 09617, रेवाड़ी- रोहतक अनारक्षित प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक (14 ट्रिप) रेवाड़ी से 09:55 बजे रवाना होकर 01:30 बजे रोहतक पहुंचेगी.

इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09681, रोहतक- रेवाड़ी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का 18 अप्रैल से 1 मई तक संचालन रहेगा. यह ट्रेन रोहतक से 02:35 बजे रवाना होगी और रेवाड़ी 04:15 बजे पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर ठहराव

बीच रास्ते यह ट्रेन गोकलगढ़, पाल्हावास, माछरौली, झज्जर, डीघल और अस्थल बोहर स्टेशनों पर ठराव करेगी. इस ट्रेन में 8 द्वितीय साधारण श्रेणी और 2 गार्ड श्रेणी समेत कुल 10 डिब्बे होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!