हरियाणा में रेवाड़ी- दिल्ली रेल लाइन पर 2 दिनों तक ट्रेन सेवाएं रहेंगी प्रभावित, इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर

रेवाड़ी | हरियाणा में रेवाड़ी- दिल्ली रेल लाइन पर दो दिनों तक ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहेंगी. उत्तर रेलवे के दिल्ली सराय रोहिल्ला- रेवाड़ी खंड के मध्य में स्थित जटौला जोड़ी सम्पका- पटौदी रोड स्टेशनों के बीच समपार फाटक पर आरसीसी बॉक्स लगाने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. जिसके कारण 31 मार्च और 1 अप्रैल को रेल यातायात प्रभावित रहेगा.

Indian Railway

ये रहेगी ट्रेनें रद्द

उत्तर- पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, 1 अप्रैल को ट्रेन संख्या 04285 दिल्ली- रेवाड़ी और ट्रेन संख्या 04990 रेवाड़ी- दिल्ली ट्रेन रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या- 04499 दिल्ली- रेवाड़ी ट्रेन सेवा 1 अप्रैल को रद्द रहेगी. 31 मार्च ट्रेन संख्या- 04469 रेवाड़ी-दिल्ली रेल सेवा 1 अप्रैल को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या- 19610 योग नगरी ऋषिकेश- उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन सेवा योग नगरी ऋषिकेश से 31 मार्च को अपने निर्धारित समय से तीन घंटे देरी से चलेगी.

कई ट्रेनें होंगी नियमित

31 मार्च को ट्रेन संख्या- 12458 बीकानेर- दिल्ली सराय 45 मिनट, ट्रेन संख्या- 22996 जोधपुर- दिल्ली 30 मिनट, ट्रेन संख्या- 19031 अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश 90 मिनट, ट्रेन संख्या- 20474 उदयपुर सिटी- दिल्ली चलेगी. सराय रोहिल्ला 60 मिनट, ट्रेन संख्या- 22481 जोधपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला को 60 मिनट और ट्रेन संख्या- 19701 जयपुर- दिल्ली को 60 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.

दिल्ली रूट पर बन रहा अंडरपास

उत्तर रेलवे के दिल्ली सराय रोहिल्ला- रेवाड़ी खंड पर जटौला जोड़ी, सांपका- पटौदी रोड स्टेशनों के बीच गेट पर अंडरपास का काम चल रहा है. अंडरपास के लिए दो दिन में बजरी- कंक्रीट सीमेंट के डिब्बे डाले जाएंगे. फिलहाल, इस मार्ग पर सड़क यातायात भी बंद कर दिया गया है. आरसीसी बॉक्स लगाने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!