नारनौल से महेन्द्रगढ़ और रेवाड़ी का सफर हुआ आसान, फ्लाईओवर शुरू होने से फाटक बंद की समस्या से मिला छुटकारा

महेन्द्रगढ़ | दक्षिण हरियाणा की जनता लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. रेवाड़ी जैसलमेर (NH 11) पर निर्माणाधीन हरीनगर फ्लाईओवर का दूसरा हिस्सा भी वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है. वहीं, नारनौल रोड़ से झज्जर रोड़ तक निर्माणधीन न्यू बाईपास रोड़ का भी दूसरा हिस्सा महेन्द्रगढ़ रोड़ तक खोल दिया गया है. यहां पर ट्रैफिक शुरू होने से वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी.

Flyover Highway

बता दें कि हरीनगर फ्लाईओवर के एक हिस्से पर अक्टूबर में वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया था. एक हिस्से पर ट्रैफिक शुरू होने से अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी. ऐसे में अब दूसरे हिस्से का निर्माण कार्य पूरा होने पर इसे भी वाहनों के लिए खोल दिया गया है. अब नारनौल से रेवाड़ी के बीच वाहन बिना किसी रूकावट के रफ्तार भरने लगे हैं.

फाटक बंद होने की समस्या से निजात

300 करोड़ रूपए से अधिक लागत से बन रहे नारनौल रोड़ से झज्जर रोड तक न्यू बाईपास का कार्य भी अंतिम चरण में चल रहा है. महेंद्रगढ़ रोड पर रिंगस रेलवे लाइन पर बने फाटक के कारण ट्रेनों के अधिक आवागमन से जाम की स्थिति बनी रहती थी. इसके चलते महेंद्रगढ़ रोड़ से नारनौल रोड तक बाइपास की एक सर्विस लेन को खोल दिया गया था. लेन की चौड़ाई कम होने के कारण वाहनों की संख्या बढ़ने पर हादसों की आशंका बनी रहती थी.

अब इस बाईपास के दूसरे हिस्से की सर्विस लेन पर भी वाहनों के आवागमन को हरी झंडी दिखा दी गई है. इससे महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी के बीच का सफर बेहद आसान हो गया है. HSIIDC के एक्सईएन सोमबीर सांगवान ने बताया कि बाईपास को पूरी तरह चालू करने का कार्य जोरों से चल रहा है और इसके जनवरी 2024 में पूरा होने की उम्मीद है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!