MDU छात्रों की मांग: ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम में हो एग्जाम

रोहतक । हरियाणा सरकार द्वारा एक बार फिर से कोरोना काल के बीच 1 फरवरी से कॉलेज, स्कूल एवं सभी प्रकार के शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का निर्णय ले लिया गया है. वहीं दूसरी ओर छात्र व छात्र संगठन लगातार ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से शीतकालीन सत्र के परीक्षाओं के आयोजन की मांग कर रहे हैं.

mdu news today
रोहतक के जाट कॉलेज के m.a. के एक छात्र ने कहा है कि कोविड मामलों में वृद्धि की वजह से सरकार द्वारा सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद किए जाने के बाद वह अपने पैतृक गांव लौट आया है. वही हमारी अधिकांश कक्षाएं ऑनलाइन और कुछ कक्षाएं ऑफलाइन माध्यम में आयोजित की गई है. वहीं कॉलेज में मेरे जैसे अनेकों छात्र हैं. ऐसे में हम सभी का ऑफलाइन परीक्षाओं के लिए वापस आना काफी मुश्किल है. ऐसे में विश्वविद्यालय के अधिकारियों को परीक्षाओं का आयोजन दोनों माध्यमों में करना चाहिए.

वही जननायक जनता पार्टी की छात्र शाखा INSO के अध्यक्ष दीपक मलिक ने कहा है कि उन्होंने रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) के रजिस्ट्रार प्रो गुलशन तनेजा को एक ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने छात्रों के ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों रूप में परीक्षाओं के आयोजन को लेकर आग्रह किया है.

एमडीयू के रजिस्ट्रार गुलशन तनेजा ने कहा कि वह स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा की तारीखों के ऐलान से से पहले बैठक में अन्य अधिकारियों के साथ इस विषय को लेकर चर्चा करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!