हरियाणा: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने खुद के चुनाव लड़ने पर दिया बयान, खट्टर की सिक्योरिटी पर किया प्रहार

रोहतक | हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर पर जमकर कटाक्ष निकाली है. रोहतक में अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए हुड्डा ने पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं. इस दौरान कहा कि बताया कि उन्हें जेड सुरक्षा की जरूरत क्यों पड़ी. कारण क्या था, आगे कहा कि वह भी पूर्व मुख्यमंत्री हैं और ओमप्रकाश चौटाला भी हैं, लेकिन मनोहर लाल को जेड़ सुरक्षा की जरूरत क्यों पड़ी. उन्होंने कहा मुझे कोई आपत्ति नहीं है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन जिलों के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, समस्याओं का अब मौके पर होगा निपटारा

bhupender singh hooda

नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

पूर्व सीएम ने स्पष्ट कर दिया है कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन अगर पार्टी कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला जैसे वरिष्ठ नेताओं को मैदान में उतारती है तो उन्हें खुशी होगी. पूर्व मुख्यमंत्री ने इलेक्ट्रोल बॉन्ड को लेकर चल रहे विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि राजनीतिक दलों को चंदा देना गलत नहीं है, लेकिन अगर अप्रत्यक्ष रूप से किसी कंपनी को फायदा पहुंचाकर या धमकी देकर चंदा लिया जाता है, तो यह बिल्कुल गलत है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन जिलों के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, समस्याओं का अब मौके पर होगा निपटारा

केजरीवाल की गिरफ्तारी गलत

प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने पर हुड्डा ने फिर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता उनके चेहरे को पहचान चुकी है, भूपेन्द्र हुड्डा ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को भी गलत बताया और कहा कि यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.

सभी सीटें जीतेगी कांग्रेस

हरियाणा में अभी तक कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं होने पर हुड्डा ने कहा कि जल्द ही कांग्रेस अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी और जिस तरह का माहौल प्रदेश में बना हुआ है, साफ लग रहा है कि कांग्रेस पार्टी सभी सीटें जीतेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit