हरियाणा में किसानों को मिलेंगे 2 हजार रूपए प्रति एकड़, इस योजना के तहत 15 दिसंबर तक करें आवेदन

रोहतक | हरियाणा की मनोहर सरकार खेती और किसानों को प्रोत्साहित करने की दिशा में कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने कृषि वानिकी योजना की शुरुआत की है. इसके तहत, किसानों को 2 हजार रूपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. पहले चरण में प्रदेश के 12 जिलों में इस योजना की शुरुआत की गई है.

Farmer Kisan

रोहतक उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पॉपुलर में गेहूं की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि वानिकी योजना की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि इस अनूठी योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को 15 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इस योजना को अपनाने वाले किसानों को 2 हजार रूपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

इन जिलों में योजना लागू

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के 12 जिलों में इस योजना को लागू किया गया है, जिनमें यमुनानगर, अंबाला, करनाल, कैथल, कुरूक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत, जींद, रोहतक, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा शामिल हैं.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

डीसी अजय कुमार ने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक किसान आगामी 15 दिसंबर तक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट fasalharyana.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवाकर आवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए किसान टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 या फिर कृषि उपनिदेशक से सम्पर्क कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!