कबीर जयंती पर सीएम खट्टर की बड़ी घोषणा, सोलर प्लांट लगाने पर मिलेगी 75% सब्सिडी

रोहतक|कबीरदास जयंती पर रोहतक शहर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने बड़ी घोषणाएं करते हुए हर वर्ग को खुश होने का अवसर दिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश में किसी एक संस्थान का नाम संत कबीर के नाम पर रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में उनके सरकारी आवास का नाम भी संत कबीर कुटीर किया जाएगा.

Haryana CM Press Conference

सीएम ने कहा कि ऐसे महापुरूष किसी एक वर्ग के नही बल्कि पूरे समाज के लिए आदर्श होते हैं और हम सबको इनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. इसके साथ ही संत कबीर दास जी की जन्मस्थली बनारस की जो भी कोई यात्रा करना चाहता है उसके लिए रेलवे का किराया सबको दिया जाएगा.

सीएम मनोहर लाल ने घोषणा करते हुए कहा कि सरकारी कर्मचारियों को प्रमोशन में केंद्र की तरह कैडर के हिसाब से आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा. NIT और IIT में आरक्षण की व्यवस्था के लिए केन्द्र सरकार से बात की जाएगी. इसके साथ ही, समाज की साढ़े पांच एकड़ जमीन में शिक्षण संस्थान की मांग पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इस जमीन में कोई भी एक प्रोजेक्ट जो 51 लाख रुपए तक का हो, उसे सरकार द्वारा बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग की धर्मशालाओं में एक कमरा उपलब्ध करवाया जाता है तो शिक्षा विभाग द्वारा लाईब्रेरी की व्यवस्था की जाएगी.

सोलर पर सब्सिडी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अब सोलर पंप लगाने पर सब्सिडी देगी. उन्होंने कहा कि अब ना केवल अनुसूचित जाति बल्कि पिछड़े वर्ग की धर्मशालाओं में भी 5 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाने पर हरियाणा सरकार की ओर से 75% की सब्सिडी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीब परिवारों के उत्थान को लेकर लगातार प्रयासरत हैं.

सीएम ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के जरिए गरीब परिवारों को चिह्नित किया जा रहा है और उसके हिसाब से उनको मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. हर क्षेत्र का समान विकास और हर वर्ग के उत्थान के लक्ष्य को लेकर हमारी सरकार आगे बढ़ रही है. निकाय चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर गठबंधन मजबूती से खड़ा हैं और हमारे उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!