होली पर हुड़दंग मचाया तो खानी पड़ेगी जेल की हवा, पुलिस ने बनाई यह खास रणनीति

रोहतक । होली के अवसर पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त एक्शन लिया जाएगा और शहर की शांति भंग करने वालों को जेल की हवा खानी पड़ सकती है. होली पर्व पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर 5 किलोमीटर से पहले पुलिस मौजूद रहेगी. शहर और गांवों में 61 जगह नाके लगाएं गए हैं. दोपहर 12 बजे से देर रात तक पुलिस की गश्त जारी रहेगी और इस दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों की एल्कोसेंशर मशीन से जांच की जाएगी और पकड़े जाने पर भारी चालान काटा जाएगा. यह सब बातें एसपी उदय सिंह मीणा ने होली पर्व पर जिलें की गई कानून व्यवस्था को लेकर कही.

Police

एसपी उदय सिंह मीणा ने बताया कि होली पर शांति बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. हर थाना व चौकी प्रभारी, राइडर और पीसीआर को अलर्ट मोड में रखा गया है. बाइकर्स गैंग पर भी स्पेशल कार्रवाई की जाएगी. होटलों से लेकर सार्वजनिक जगहों पर स्पेशल निगरानी रखी जा रही है. कही पर भी कोई अशांति फैलाते हुए नजर आया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. जिलें में संवेदनशील क्षेत्रों की सूची बनाकर वहां पर स्पेशल पुलिस टीमों की तैनाती की गई है.

एसपी उदय सिंह मीणा ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस लाइन में रिजर्व पुलिस बल तैनात किया गया है जो सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल में कर सकें. इसके अलावा साइबर विशेषज्ञों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सअप आदि पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. आपत्तिजनक व भ्रामक प्रचार करने वालों के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इसके अलावा नशा तस्करों पर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. त्यौहार के मौके पर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा.

किसी के साथ जबरदस्ती न करें

एसपी उदय सिंह मीणा ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि शराब पीकर वाहन न चलाएं और न ही वाहनों पर सवार होकर हुड़दंग बाजी की जाएं. उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार भाईचारे का प्रतीक है और इसे बड़े लाड़-प्यार से मनाया जाएं. किसी की मर्जी के खिलाफ जाकर उसे रंग न लगाएं. किसी वाहन पर भी रंग या पानी न फेंका जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!