हरियाणा में प्रोफेसर ने गोबर से बनाया घर, जानिए क्या हैं खासियत

रोहतक । रोहतक निवासी डॉ शिव दर्शन मलिक ने नए घर का निर्माण करवाया है. आज सोच रहे होंगे कि घर तो सभी बनवाते हैं तो फिर इस घर की ऐसी क्या खासियत है जिसके लिए यहां जिक्र किया जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये घर सामान्य घर नहीं है क्योंकि इसमें न ईंट लगी है, न सीमेंट का इस्तेमाल किया गया है. यहां तक कि मौरंग, बालू और सरिया का भी इस्तेमाल नहीं किया गया है. ये सुनकर अब आप सोच में पड़ गए होंगे कि ऐसा कैसा घर, जिसमें ये सब चीजें न लगीं हों तो हम आपको बता दें कि डॉ शिव दर्शन मलिक ने गोबर से घर बनवाया है.

news 1

गोबर से बने इस घर की खासियत यह है कि इसका तापमान बाहरी तापमान से 7 डिग्री सेल्सियस कम रहता है. डॉ मलिक ने अपने बैल और बछड़ी के गोबर का इस्तेमाल इस पूरे कमरें के निर्माण में किया है. इसके अलावा मिट्टी, चूना और स्थानीय वनस्पति का भी इस्तेमाल किया गया है.

बता दें कि डॉक्टर शिव दर्शन मलिक केमेस्ट्री के प्रोफेसर थे. एक रात बिजली चले जाने पर वह गर्मी से परेशान हो उठे. बस फिर क्या था, उन्होंने इस परेशानी का हल ढूंढने की ठान ली. इसके बाद डॉक्टर मलिक ने वैदिक प्लास्टर और गौक्रीट का निर्माण किया. उन्होंने बताया कि जब लोगों को पता चला कि घर बनाने में गोबर का इस्तेमाल किया गया है तो सबके मन में यह प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया कि यह आसानी से आग पकड़ लेगा, साथ ही गल भी जाएगा.

डॉ शिव दर्शन मलिक ने बताया कि गौक्रीट या वैदिक प्लास्टर का जब आप इस्तेमाल करते हैं तो गोबर होने के बावजूद यह ना जलता है, ना गलता है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि वैदिक प्लास्टर से रेडिएशन का खतरा बिल्कुल जीरो हो जाता है. साथ ही इससे घर का तापमान भी बाहरी तापमान से 7 डिग्री सेल्सियस कम हो जाता है.

सबको सिखाने की चाहत

डॉ शिव दर्शन मलिक ने बताया कि अगर दिल्ली या कही और बैठा व्यक्ति मुझसे गौक्रीट या वैदिक प्लास्टर मंगवाता है तो डिलीवरी करने में बहुत खर्च आएगा तथा साथ ही ट्रांसपोर्टेशन में डीजल और पेट्रोल भी खर्च होगा तो पर्यावरण भी प्रदुषित होगा.

उन्होंने बताया कि मैं लोगों को इसे बनाने का प्रशिक्षण देता हूं. मेरे पास आकर अब तक 150 लोग प्रशिक्षण ले चुके हैं. दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु आदि राज्यों में लोग इस तकनीक का इस्तेमाल कर घरों का निर्माण कर चुके हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!