रोहतक: पीजीआई में छात्रों की हड़ताल, कहा- 24 घंटे में नहीं मिला आश्वासन तो उठाएंगे ये बड़ा कदम

रोहतक | पीजीआई में हड़ताल की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हड़ताल कब खत्म होगी अभी इस पर कुछ भी कहना ठीक नहीं है. वहीं, पीजीआई आने वाले मरीजों के लिए खबर यह है कि यहां हड़ताल रहेगी. रेजिडेंट डॉक्टर जिनके कंधों पर मरीजों को संभालने का भार है, वे ओपीडी में सेवाएं नहीं देंगे. वार्ड व इलेक्टिव ओटी में भी नहीं चलेगा. उनके साथ सभी इंटर्न भी हड़ताल में शामिल होंगे. एमबीबीएस के छात्र क्लास नहीं लगाएंगे. रेजिडेंट डॉक्टर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.

rohtak PGI

आरडीए ने दी ये चेतावनी

वहीं, आरडीए ने चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे में सरकार की ओर से सकारात्मक रवैया नहीं अपनाया गया तो शुक्रवार सुबह से इमरजेंसी सेवाएं भी बंद कर दी जाएंगी. उधर, हड़ताल की घोषणा के बाद पीजीआई प्रशासन ने सभी फैकल्टी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. सभी को सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश हैं.

कुल मिलाकर गुरुवार से मरीजों की परेशानी बढ़ने वाली है. बता दें कि बांड पॉलिसी के विरोध में एमबीबीएस छात्र 23 दिनों से हड़ताल पर हैं. अब आरडीए ने आंदोलन के समर्थन में हड़ताल को और व्यापक कर दिया है.

कोई छुट्टी पर नहीं जाएगा

ओपीडी, वार्ड व इलेक्टिव ओटी में हड़ताल की घोषणा के बाद स्वास्थ्य विवि की कुलपति डॉ. अनीता सक्सेना ने सभी विभागाध्यक्षों व यूनिट प्रमुखों की बैठक ली. बैठक में सभी को ड्यूटी पर रहने के निर्देश दिए गए. बताया गया कि अगले आदेश तक कोई भी डॉक्टर छुट्टी पर नहीं जाएगा. इसको लेकर एक सर्कुलर भी जारी किया गया है. दूसरी ओर रेजिडेंट डॉक्टर की हड़ताल से दूर दराज से आने वाले मरीजों को खासी परेशानी हो रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!