सोशल मीडिया पर छाई रोहतक की दिशी, जानिए क्या है वजह

रोहतक । देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, सिर्फ उन्हें तराशने की जरूरत है। यह बात एक बार फिर सही साबित हो रही है. हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला कस्बे से एक ऐसे ही 7 वर्षीय दिशी वशिष्ठ प्रतिभावान खिलाड़ी के रूप में उभर रही है. दिशी वशिष्ठ का दावा है कि वह राजस्थान की बाल धाविका पूजा बिश्नोई का रेस रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं.

disha

आपको बता दें पूजा बिश्नोई 3 किलोमीटर की रेस 12 मिनट 50 सेकंड में पूरा करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी है। वही दिशी वशिष्ठ को पूरी उम्मीद है कि वह इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़कर लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स (Limca Book of Records) में अपना नाम दर्ज कराएंगे.

वही सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिशी वशिष्ठ का कहना है. जब उनके पिता ने अपनी बेटी के कदमों में तेजी से भागने की क्षमता देखी तो उन्होंने मेहनत करनी शुरू कर दी. और अब दिशी विशिष्ट ने भी अपने सपनों को सच करने का इरादा बना लिया है. कि वह रेस रिकॉर्ड बनाकर एक दिन देश के लिए गोल्ड मेडल जरूर जीतेगी.

दिशी वशिष्ठ और उनके पिता लगातार अपने इस सपने को लेकर मेहनत कर रहे हैं. दिशी के पिता दिनेश रोजाना उन्हें सुबह 5:00 बजे स्टेडियम लेकर पहुंच जाते हैं. इससे पहले वह दिशा वशिष्ठ को वार्मअप कराते हैं. फिर दौड़ लगवाना शुरू करते हैं. हालांकि इस रेस को लेकर दिशी भी काफी खुश नजर आ रही है. वहीं 8 वर्षीय पूजा बिश्नोई के वर्ल्ड रिकॉर्ड को लेकर दिशी वशिष्ठ का कहना है कि वह 3 किलोमीटर की रेस 12 मिनट 4 सेकंड में पूरी कर सकती हैं.

वायरल वीडियो दिशी ने बताते हैं कि उन्हें भाग मिल्खा भाग फ़िल्म काफी पसंद है. वह मिल्खा सिंह,मिल्खा सिंह, उसैन बोल्ट और पीटी उषा को अपना आदर्श मानती है. दिशी विशिष्ट का कहना है कि इन खिलाड़ियों की तरह वह भी एक दिन बड़ी खिलाड़ी बनेगी, और देश का नाम रोशन करेंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!