भारतीय महिलाओं ने जीता U-19 T20 World Cup, हरियाणा की दो खिलाड़ियों का रहा विशेष योगदान

स्पोर्ट्स डेस्क | भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा अंडर-19 T20 World Cup जीतने की खुशी में सारे देश में जश्न का माहौल बना हुआ है. विश्व विजेता इस टीम में हरियाणा से भी दो महिला खिलाड़ी शामिल रहीं. जिन्होंने अपने प्रदर्शन की बदौलत भारत को वर्ल्ड कप जितवाने में अहम योगदान दिया. इनमें शेफाली वर्मा और सोनिया शामिल हैं. शेफाली वर्मा की कप्तानी में ही भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप जीता है.

Shefali Verma

दोनों ही महिला खिलाड़ी हरियाणा के रोहतक जिले की रहने वाली है. रोहतक के मकड़ौली गांव की रहने वाली सोनिया ने महज 13 साल की उम्र में ही क्रिकेट को अपना जुनून बना लिया था जबकि शेफाली वर्मा ने 15 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. वहीं, वर्ल्ड कप जीतने की खुशी में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खुद शेफाली वर्मा के घर पहुंचे और परिजनों को मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी.

15 साल की उम्र में डेब्यू

रोहतक शहर की रहने वाली शेफाली वर्मा के पिता ने बताया कि बेटी ने आठ साल की उम्र में ही हाथों में क्रिकेट बैट थाम लिया था और महज 15 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. वर्ल्ड कप फाइनल मैच से पहले बेटी से फोन पर बात हुई थी और उन्हें फाइनल मैच में जी- जान लगाकर खेलने का आशीर्वाद देते हुए जीत हासिल करने का भरोसा दिलाया था.

13 साल की उम्र में थामा बल्ला

सोनिया की मां सरोज ने बताया कि बेटी को बचपन से ही क्रिकेट खेलना पसंद था और उसके इस फैसले में हम साथ खड़े हुए थे. आज टीम ने वर्ल्ड कप जीता है और इस विजेता टीम की हमारी बेटी भी हिस्सा रही है, जिसकी हमें अपार खुशी है. बेटी का वापस घर लौटने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा.

सीनियर महिला वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद

शेफाली वर्मा के कोच अनीश शर्मा ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि बेटियों के शानदार खेल की बदौलत आज पूरा देश खुशी मना रहा है. इसके साथ ही, उन्होंने फरवरी में होने वाला सीनियर महिला वर्ल्ड कप भी जीतकर लाने की उम्मीद जताई है.

वहीं, अंडर-19 T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि टीम इंडिया को इतिहास रचने पर बधाई. स्टैंड से इस खुशनुमा पल को देखने में मजा आया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!