हरियाणा: स्वीटी बूरा ने पति दीपक हुड्डा के साथ थामा भाजपा का दामन, सीएम खट्टर ने कही ये बात

रोहतक | हरियाणा की विश्व चैंपियन मुक्केबाज और भीम पुरस्कार विजेता स्वीटी बूरा अपने पति और भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा के साथ भाजपा में शामिल हो गईं. सोमवार को सीएम मनोहर लाल ने उन्हें रोहतक में बीजेपी में शामिल कराया. इस दौरान रोहतक से कांग्रेस के पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्डा भी बीजेपी में शामिल हो गए. इनके अलावा, रेवाडी से सतीश यादव और सन्नी यादव, मोहित धनवंतरी, आप बिजनेस विंग के रोहतक प्रमुख साहिल मग्गू भी बीजेपी में शामिल हुए.

Saweety Boora

स्वीटी ने कही ये बात

स्वीटी ने कहा मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश हित में किए गए कार्यों से बहुत प्रभावित हुई हूं. अगर उनके नेतृत्व में मुझे मौका मिला तो मैं देश की सेवा में अपना योगदान दूंगी. इसलिए मैं रोहतक में मौजूद रहूंगी. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि राजनीति की दृष्टि से यह क्षेत्र सूखा था. आपके पार्टी में शामिल होने के बाद यह हरा- भरा हो गया. साल 1885- 1888 में कांग्रेस का उद्देश्य भारत को आजाद कराना था. गांधी, सुभाष चंद्र बोस जैसी हस्तियों ने आजाद कराया देश. उस समय कांग्रेस का उद्देश्य पूरा हो चुका था और गांधीजी ने कहा था कि अब कांग्रेस को ख़त्म कर देना चाहिए.

गलत नीतियों के कारण छोड़ी कांग्रेस

पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने कहा कि पार्टी में चल रही गलत नीतियों को लेकर उन्होंने राहुल गांधी से मिलने की कोशिश की. पिछले 10 साल से वह सिर्फ राहुल गांधी से मिलने के लिए समय मांगते रहे, लेकिन समय नहीं मिला. इसलिए कांग्रेस पार्टी छोड़ने का फैसला किया है.

नवीन जयहिंद को किया नजरबंद

इससे पहले नवीन जयहिंद और आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर नवीन सांपला को पुलिस ने नजरबंद कर दिया था. नवीन जयहिंद ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि पुलिस उनके पास क्यों आई है. जब भी मुख्यमंत्री रोहतक आते हैं तो मेरी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाते हैं.

स्वीटी बूरा का पूरा सफर

स्वीटी बूरा का जन्म 10 जनवरी 1993 को हरियाणा के हिसार में एक किसान परिवार में हुआ था. वह हरियाणा से कबड्डी की राज्य स्तरीय खिलाड़ी भी बनीं. साल 2009 में उनकी जिंदगी में एक बड़ा बदलाव आया. अपने पिता महेंद्र सिंह बूरा के कहने पर स्वीटी ने कबड्डी छोड़कर बॉक्सिंग शुरू कर दी. इसके बाद, स्वीटी ने भी कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

स्वीटी को 2015- 16 सीज़न में उनकी खेल उपलब्धियों के लिए 2017 में हरियाणा सरकार द्वारा भीम पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. हरियाणा पुलिस ने स्वीटी बूरा को नौकरी भी दी. बूरा वर्ष 2019 में हरियाणा पुलिस बल में कांस्टेबल बनी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!