ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने दिया नारा, जानें जीत का मंत्र

सिरसा । ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर बीजेपी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला द्वारा नारे का विमोचन किया गया. ‘जोर जुल्म की टक्कर में, विकास हमारा नारा है’ नामक नारे का विमोचन करते हुए सुभाष बराला ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव जो हों रहा है उसकी जरुरत नहीं थी. वहां के विधायक ने कृषि कानूनों के विरोध में इस्तीफा दिया था.

BJP

अभय चौटाला पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि पहले तो कृषि कानूनों के विरोध में इस्तीफा देने का नाटक किया और फिर उपचुनाव की घोषणा होते ही चुनावी रण में उतर गए. उन्होंने कहा कि मुझे यह समझ में नहीं आ रहा है कि वह किस मुंह से जनता के बीच वोट मांगने जाएंगे. अभय चौटाला अपनी कही बात से मुकर रहे हैं.

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि अभय चौटाला का इस्तीफा देना पॉलिटिकल ड्रामा था जो कि अब उन्हीं के उपर उल्टा गिरेगा. उन्होंने कहा कि 2005 के बाद से ऐलनाबाद सीट पर सत्तासीन पार्टी का विधायक नही चुना गया है जिससे हल्का विकास कार्यों में काफी पिछड़ गया है. अब ऐलनाबाद की जनता के पास मौका है गठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनाकर सरकार में साझीदार होने का , जिससे इस हल्के का चहुंमुखी विकास हो सके.

किसानों के विरोध प्रदर्शन पर बोलते हुए सुभाष बराला ने कहा कि किसानों की आड़ में दो राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में रुकावट पैदा करने का काम कर रहे हैं. किसान कभी भी किसी का बूरा नहीं चाहता है और जो लोग किसान संगठनों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं वो राजनीतिक दल है. इनकी सच्चाई जनता को समझ आ चुकी है और जनता इन्हें वोट की ताकत से सबक सिखाने का काम करेंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!