Big Breaking: सिरसा में पेड़ से कार टकराने की वजह से 5 की मौत, दर्शन करके लौट रहा था परिवार

सिरसा | हरियाणा के सिरसा जिले की गांव खारियां के पास हुए सड़क हादसे में दो माह की बच्ची समेत पांच की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मारुति कार खारियां से मेहनाखेड़ा की ओर जा रही थी. इस दौरान अचानक कार पेड़ से टकरा गई और कार के दो टुकड़े हो गए. जिसमें 50 वर्षीय पार्वती, 65 साल की सरस्वती, 22 साल की शबनम और उनकी दो महीने की बेटी आरती, चालक विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में संदीप व विनती घायल हैं, जिनकी हालत गंभीर है और दोनों को अस्पताल भेजा गया है.

Accident New

बताया जा रहा है कि मृतक ग्राम मेहनाखेड़ा के रहने वाले हैं और खारियां से लौटे घर लौट रहे थे. हादसा दोपहर दो बजे हुआ. प्रारंभिक जांच के अनुसार दुर्घटना का मुख्य कार्य तेज रफ्तार को माना जा रहा है. ग्राम खारियां में सोमवार को बाबा मुंगीपा मंदिर में पूजा-अर्चना होती है. इसी कड़ी में पूरा परिवार पूजा करके घर वापस लौट रहे थे.

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में भेज दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!