हरियाणा की राजनीति में बड़ा बवाल, पंचायत मंत्री बबली को उनकी ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा पागल

सिरसा | E टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल को लेकर प्रदर्शन कर रहे सरपंचों के खिलाफ बयानबाजी कर चौतरफा आलोचना झेल रहे हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली को उनकी अपनी ही जननायक जनता पार्टी (JJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पागल कह दिया है. पंचायत मंत्री द्वारा ओपी धनखड़ और अजय चौटाला को संगठन के लोग बताकर सरकार में दखल नहीं करने की नसीहत पर जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने पलटवार किया है.

ajay chautala

संगठन से ही चलती है सरकार

मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने सिरसा पहुंचे अजय चौटाला ने देवेन्द्र बबली को पागल कह डाला. दरअसल, कल सरपंचों से मीटिंग के बाद जब पंचायत मंत्री बबली मीडिया से बातचीत कर रहे थे तो एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने उनके द्वारा सरपंचों को लेकर दिए बयानों पर नाराज़गी जताई है और कहा है कि उन्हें अपनी बयानबाजी में मर्यादित भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए.

इस पर देवेन्द्र बबली ने जवाब देते हुए कहा था कि वो संगठन के लोग हैं और संगठन में रहकर ही काम करें. हम जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि हैं, ऐसे में हमें पता है कि सरकार कैसे चलानी है. इसमें उन्हें दखल देने की जरूरत नहीं है.

आज जब अजय चौटाला से बबली द्वारा दिए गए इस बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि संगठन से ही सरकारें बनती है. कभी भी सरकार से संगठन नहीं बनते, इसलिए उस पागल को यह बात समझनी चाहिए. वहीं, ई टेंडरिंग प्रणाली को लेकर मचे बवाल पर चौटाला ने कहा कि सरकार प्रयासरत हैं और जल्द ही इसका हल निकाला जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!