खुशखबरी: कोटा- हिसार एक्सप्रेस ट्रेन का सिरसा तक हुआ विस्तार, देखें टाइम-टेबल

सिरसा | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए कोटा- हिसार- कोटा एक्सप्रेस ट्रेन का सिरसा तक विस्तार कर दिया है. रेलवे के इस फैसले से अब अन्य जगहों के यात्री भी इस रेल सेवा का लाभ उठा सकेंगे.

Railway

ये रहेगा शेड्यूल

उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल से संचालित कोटा से चलने वाली वाली ट्रेन नंबर 19813, कोटा- हिसार एक्सप्रेस 9 मार्च से और ट्रेन नंबर 19807, कोटा- हिसार एक्सप्रेस 10 मार्च से हिसार स्टेशन से सुबह 11:45 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन दोपहर 12:13 पर मंडी आदमपुर स्टेशन पहुंचेगी.

यहां 2 मिनट के ठहराव के बाद आगे प्रस्थान करते हुए 12:29 बजे भट्टू स्टेशन पर पहुंचेगी. यहां पर भी दो मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन आगे सफर करते हुए दोपहर 01:10 बजे सिरसा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.

वापसी का टाइम- टेबल

इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 19808, 9 मार्च से और ट्रेन नंबर 19814, 10 मार्च से सिरसा से शाम 04:15 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन 04:48 बजे भट्टू स्टेशन और 05:06 बजे मंडी आदमपुर स्टेशन पर पहुंचेगी. इसके बाद, ट्रेन आगे सफर करते हुए शाम 05:45 बजे हिसार पहुंचेगी और यहां से 05:55 बजे रवाना की जाएगी. रेलवे की ओर से कोटा- हिसार रेलसेवा की समय- सारिणी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!