दिल्ली सरकार महिलाओं को हर महीने देगी 1 हजार रूपए, जानें कैसे मिलेगा योजना का लाभ

दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने वित्त वर्ष 2024- 25 के बजट में महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री आतिशी ने बताया कि हमारी सरकार ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ लागू कर रही है. इस योजना के तहत, दिल्ली में रहने वाली महिलाओं को प्रति माह 1 हजार रूपए की राशि दी जाएगी.

arvind kejriwal

अरविंद केजरीवाल सरकार में बतौर वित्त मंत्री आतिशी ने बताया कि 18 साल से ज्यादा उम्र की हर महिला को सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जाएगी. उनकी इस घोषणा के बाद दिल्ली में रहने वाली महिलाएं इस सवाल का जवाब ढूंढ़ रही हैं कि आखिर योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कैसे करना होगा.

हर महीने 1 हजार रूपए आर्थिक मदद

वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि जैसे कोई भाई या पिता अपनी बहन या बेटी को खर्चे के लिए पैसे देते हैं, ठीक उसी तरह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली की अपनी माताओं और बहनों को हर महीने 1 हजार रूपए की आर्थिक मदद देने का फैसला लिया है.

ऐसे करें आवेदन

बजट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल और वित्त मंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत आवेदन करने संबंधी पूरी जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए महिलाओं को सिर्फ सेल्फ डिक्लेरेशन देना होगा. इस डिक्लेरेशन में महिलाओं को बताना होगा कि वो सरकारी पेंशन नहीं ले रही हैं, सरकारी नौकरी में नहीं हैं और टैक्स नहीं भरती हैं. इस डेक्लेरेशन की रैंडम जांच की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!