एशियन गेम्स: हॉकी टीम को गोल्ड दिलाने में सोनीपत के सुमित ने निभाई अहम भूमिका, कभी आड़े नहीं आने दी आर्थिक तंगी

सोनीपत | चीन में आयोजित एशियन गेम्स में भारत की हॉकी टीम ने अपने बेहतर प्रदर्शन के दम पर जीत हासिल की है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जापान को 5- 1 से हराकर गोल्ड जीता है. साथ ही, भारतीय टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए कोटा भी हासिल कर लिया है. पूरा देश टीम की जीत का जश्न मना रहा है. बता दे इस टीम में एक खिलाड़ी हरियाणा का भी शामिल है. आईए जानते हैं उस खिलाड़ी का जीवन परिचय…

Sumit Sonipat Hockey Spots

आर्थिक तंगी से जूझ कर निकाला दिन

हरियाणा के जिला सोनीपत के रहने वाले सुमित के लिए हॉकी में इस मुकाम तक पहुंचने का सफर इतना आसान नहीं था. आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार ने कई रातें भूखे रहकर गुजारीं लेकिन सुमित की मेहनत के आगे सब छोटा पड़ गया. सुमित के भाई का कहना है कि यह सुमित की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि उसने यह मुकाम हासिल किया है. सुमित की दिवंगत मां ने अमित के लिए इस जीत का सपना देखा था, जिसे आज सुमित ने अपनी पूरी टीम के साथ पूरा कर लिया है. परिवार में एकदम जश्न का माहौल है. लोग घर में आकर बधाइयां दे रहे हैं.

झाड़ू- पोंछा लगाकर किया गुजारा

सुमित और उनके परिवार के संघर्ष के बारे में बात करते हुए उनके भाइयों ने कहा कि एक समय पर घर की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि परिवार को दुकानों में झाड़ू- पोंछा करके अपना गुजारा करना पड़ता था. सुमित ने अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए ढाबों में भी काम किया लेकिन सुमित ने कभी भी अपनी आर्थिक स्थिति को अपनी सफलता के आड़े नहीं आने दिया. यही कारण है कि सुमित ने देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है.

ओलिंपिक जीतने के बाद बजेगी शहनाई

जीत से खुश सुमित की भाभी का कहना है कि वह सुमित और पूरी टीम की जीत से बेहद खुश हैं. जब सुमित की शादी की बात उनकी भाभी से की गई तो उन्होंने कहा कि आने वाले ओलंपिक के बाद शादी के विषय पर चर्चा की जाएगी. अभी सुमित को काफी आगे जाना है ऐसे में सुमित का पूरा ध्यान अपने खेल पर है. परिवार को उम्मीद है कि ओलंपिक में भी अच्छा प्रदर्शन के साथ टीम जीत हासिल करेगी और देश का नाम रोशन करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!