दिल्ली से चंडीगढ़ और जम्मू जाने वालों को मिली बड़ी राहत, सोनीपत में एक और फ्लाईओवर शुरू

सोनीपत | नेशनल हाईवे-44 से सफर करने वाले वाहन चालकों की सुविधा में एक और इजाफा हुआ है. बीसवां मील फ्लाईओवर को आम जनता के लिए खोल दिया गया है. सोनीपत जिला उपायुक्त ललित सिवाच ने नारियल तोड़कर इस फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. इस फ्लाईओवर के शुरू होने से दिल्ली से चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है.

flyover bridge pul highway

उपायुक्त ललित सिवाच ने दिल्ली-अंबाला साइड पर नारियल तोड़कर और रिबन काट कर इस फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया. उन्होंने कहा कि इस हाइवे पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन दिल्ली से चंडीगढ़ और आगे जम्मू-कश्मीर के लिए निकलते हैं. ऐसे में हाईवे पर अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी लेकिन अब बीसवां मील फ्लाईओवर शुरू होने से राहत मिलने की पूरी उम्मीद है.

उपायुक्त ललित सिवाच ने बताया कि पिछले कुछ सालों से NH-44 को आठ लेन बनाने का काम चल रहा है लेकिन पहले कोविड महामारी और फिर किसान आंदोलन यहां पर जारी निर्माण कार्य में बड़ी बाधा बनकर उभरे थे. उन्होंने कहा कि फिलहाल इस फ्लाईओवर पर दिल्ली-अंबाला साइड की सड़क को वाहन चालकों के लिए खोल दिया गया है.

ललित सिवाच ने बताया कि जल्द ही फ्लाईओवर के दूसरे हिस्से का निर्माण कार्य पूरा कर इसे आम जनता को समर्पित किया जाएगा. जिला प्रशासन द्वारा फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को जल्द-से-जल्द पूरा करवाने के प्रयास तेज कर दिए हैं. उन्होंने बताया कि फ्लाईओवर के शेष हिस्से का निर्माण कार्य पूरा होने पर यहां लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी और उनका सफर सुविधाजनक हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!