गन्नौर शहर को मिलेगी जाम से मुक्ति, जीटी रोड़ फ्लाईओवर के नीचे बनेगी तीन सड़कें

सोनीपत | गन्नौर शहर में लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए तैयारियां तेज हो गई है. बता दें कि एक तरफ फ्लाईओवर के नीचे मंदिर तथा दूसरा यहां टैक्सी वालों ने अवैध कब्जे बना रखें थे जिन्हें हटाना मुश्किल माना जा रहा था लेकिन एसडीएम के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाकर दोनों तरफ कट खोलने व फ्लाईओवर के नीचे सड़क को चौड़ा करने का काम शुरू हो गया है.

flyover bridge pul highway

एसडीएम सुरेन्द्र दून के नेतृत्व में तीन जेसीबी मशीन की सहायता से अतिक्रमण हटाने के साथ ही सभी अवैध कब्जों को उखाड़ दिया गया है. अब पुल के नीचे सड़क चौड़ी होने से वाहन चालकों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा. लोगों का कहना है कि दोपहर को स्कूलों की छुट्टी होने पर स्कूल बसों व अन्य वाहनों की वजह से यहां भयंकर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

लोगों का कहना है कि जाम खुलने के लिए इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब पुल के नीचे सड़क चौड़ी होने से वाहन चालकों समेत अन्य लोगों को भी सहुलियत होगी. इसके लिए शहर के लोगों ने गन्नौर प्रशासन, सांसद व विधायक का धन्यवाद किया. एसडीएम सुरेन्द्र दून ने बताया कि कट खोलने के साथ ही सड़क चौड़ी करने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है, जल्द ही इस पर काम शुरू होगा और लोगों को जाम से निजात मिलेगी.

फ्लाईओवर के नीचे बनेगी तीन सड़क

एसडीएम सुरेन्द्र दून ने बताया कि फ्लाईओवर के नीचे अब तीन सड़कें बनाई जाएगी. बीच वाली सड़क से गन्नौर रेलवे रोड़ से बेगा रोड़ की ओर जाने वाले वाहन चालक सीधा निकल जाएंगे और जिन वाहन चालकों को समालखा की तरफ से आने पर U-Turn लेना पड़ता था, वह समालखा की तरफ फ्लाईओवर के नीचे बनी सड़क से U-Turn लें सकेंगे. इसके अलावा, सोनीपत की तरफ से आने वाले वाहन चालकों के लिए U-Turn सोनीपत की ओर बनाया जाएगा. तीनों सड़कें इतनी खुली हो जाएगी कि फ्लाईओवर के नीचे वाहन चालकों को जाम से बिल्कुल निजात मिल जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!