नवीन जयहिंद को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस वजह से प्रशासन ने उठाया कदम

सोनीपत | आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व अध्यक्ष नवीन जयहिंद को सीआईए की टीम ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि आज अमित शाह की गोहाना में रैली है. नवीन जयहिंद ने पहले ही चेतावनी दी थी कि वह अमित शाह की रैली का विरोध करेंगे. ऐसे में पुलिस ने पहले नजरबंद किया था मगर बाद में गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई.

naveen jaihind

नवीन जयहिंद को गिरफ्तार करने पुलिस पहुंची थी तो वह फेसबुक पर लाइव होकर काफी देर तक पुलिस से बहस बाजी करते हुए नजर आए. जयहिंद ने प्रशासन और सरकार को भी जमकर हमला बोला. साथ ही, फेसबुक पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए मनोहर सरकार पर प्रहार किया. इस दौरान उन्होंने सरकार पर आवाज दबाने का आरोप लगाया.

सरपंचों के शक्ति प्रदर्शन में किया था ऐलान

नवीन जयहिंद शनिवार को आयोजित सरपंचों के शक्ति प्रदर्शन में भी शामिल हुए थे। उस दौरान भी गोहाना कूच का आह्वान किया था। साथ ही जब पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया तो भी उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे गोहाना पहुंचे और अपनी मांग को रखते हुए विरोध जताएं।

रैली में समस्याओं को लेकर करना था कूच

नवीन जयहिंद ने कहा था कि वह गोहाना में होने वाली गृह मंत्री अमित शाह की रैली में सरपंचों, किसानों, बेरोजगारों व अन्य समस्याओं के साथ कूच करेंगे।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!