हरियाणा के इस जिलें में 6 करोड़ तक पहुंच गई हैं एक एकड़ जमीन की कीमत, यह है बड़ी वजह

सोनीपत । सोनीपत जिले के खरखौदा में जमीन के भाव लगातार आसमान छू रहे हैं. खरखौदा आईएमटी में मारुति द्वारा प्लांट लगाने की तैयारी व दिल्ली- कटरा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू होने से खरखौदा क्षेत्र में जमीन की कीमतों में आग लग रही है. थाना कलां सड़क मार्ग पर प्लाट का भाव 52 हजार रुपए प्रति वर्ग गज पहुंच गए हैं.

Sarso Ka Khet

मारुति प्लांट लगने की संभावनाओं के बीच बाईपास के अंदर जमीन पौने तीन करोड़ रुपए प्रति एकड़ तक बिकी है जबकि अब यह भाव 6 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. हालांकि इस भाव में अभी तक कही जमीन का सौदा तो नहीं हुआ है लेकिन आसपास के गांवों में 50 लाख से ढाई करोड़ रुपए तक के सौदे हो रहे हैं.

जमीन के भाव में तेजी खरखौदा शहर ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों सिसाना, फरमाणा, बरोणा, रोहणा सहित करीब 30 गांवों में देखने को मिल रही है. दिल्ली व गुरुग्राम से खरीददार फार्म हाउस व वेयरहाउस बनाने के लिए जमीन तलाश रहे हैं. रोहणा व बरोणा के आसपास काफी जमीन का सौदा हो चुका है. हालांकि जमीन की कीमत में उछाल का भूस्वामी बाजार भाव के हिसाब से ठीक से आंकलन नहीं कर पा रहे हैं जिसका सीधा फायदा बिचौलियों को मिल रहा है. पहले डीलर जमीन का सौदा कर रहे हैं और फिर मुनाफे में वास्तविक खरीददार को बेच रहे हैं.

मारुति के बाद नीलगिरी कंपनी भी चर्चा में

मारुति उद्योग द्वारा खरखौदा में 900 एकड़ भूमि पर दो बड़े प्लांट लगाने की बात क्लीयर हो चुकी है. उसके बाद आईएमटी खरखौदा में नीलगिरी कंपनी भी दबादब प्लाट खरीद रही है. कंपनी अभी तक यहां डेढ़ दर्जन से अधिक प्लाट खरीद चुकी है और इनमें से ज्यादातर पर निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है.

अवैध कॉलोनियों पर होगी कार्रवाई

एसडीएम संजय बिश्नोई ने कहा है कि जमीन का सौदा करने से पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल कर ले कि कालोनी वैध है कि नहीं. उन्हें लगातार सूचनाएं मिल रही है कि खरखौदा में कुछ डीलर अवैध प्लाट काटने की फिराक में हैं. ऐसी जगहों को चिन्हित करके संबंधित व्यक्ति के पास नोटिस भेजा जाएगा. कालोनी विकसित करने के लिए लाइसेंस का होना बेहद जरूरी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!