हरियाणा में एक पत्नी की अजीबोगरीब शर्त बनी आफत, पति ने फांसी लगाकर दी जान

सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां गांव झरोठ में अपनी पत्नी की अजीबोगरीब शर्त की वजह से एक शख्स ने फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी है. मृतक शख्स की शादी 6 साल पहले दिल्ली की एक युवती से हुई थी. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

Dead Body

मृतक शख्स के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी व उसकी मौसी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धारा के तहत केस दर्ज किया है.

2016 में हुई थी शादी

मृतक शख्स के चाचा ने खरखोदा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके भतीजे प्रदीप की शादी दिल्ली के समयपुर रोहिणी सेक्टर- 27 निवासी मधु के साथ साल 2016 में हुई थी. शादी के बाद दोनों के संतान के रूप में दो लड़के हैं. उन्होंने बताया कि भतीजे की पत्नी मधु व उसकी मौसी उसको लगातार मानसिक यातनाएं दें रही थी. उसकी पत्नी दो महीने पहले घर से पैसे और गहने लेकर चली गई थी.

फोन पर दी धमकी

मंगलवार की सुबह भतीजे प्रदीप ने बताया था कि मधु व उसकी मौसी फोन पर लगातार धमकी दे रही है कि अपनी मां को जान से मार दे, तभी मैं तेरे साथ रह सकती हूं वरना दोनों मां- बेटे को जेल में बंद करवा दूंगी. उसने बताया था कि दोनों उसके और उसकी मां के खिलाफ लगातार झूठी शिकायतें दर्ज करवा रही थी.

दबाव में आकर दी जान

मृतक शख्स के चाचा ने बताया कि उसने प्रदीप को समझाया था कि गांव के मौजिज आदमियों को मधु के घर लेजाकर इस बात का समाधान निकालेंगे और उसे इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है लेकिन इससे पहले कि मधु के घर जा पाते, प्रदीप ने शाम 6 बजे फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.

घर में लगाया फंदा

थाना खरखोदा एएसआई वेदपाल ने बताया कि डायल 112 टीम से सूचना मिली थी कि गांव झरोठ में प्रदीप पुत्र सुरजभान ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी है. मौके पर पहुंचकर FSL टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी गई है. चाचा के बयान के आधार पर धारा 306, 34 IPC के तहत मधु और उसकी मौसी शालू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!