हरियाणा में 1100 करोड़ रूपए निवेश करेगी यूनो मिंडा लिमिटेड, इस जगह पर लगेगा प्लांट

सोनीपत | हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का पिछले 9 साल का शासनकाल औद्योगिक क्षेत्र की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों से हरियाणा निरंतर औद्योगिक विकास की ओर अग्रसर है. प्रदेश में सुरक्षित निवेश माहौल को देखते हुए कई बड़ी कंपनियों ने यहां उद्योग स्थापित करने में रुचि दिखाई है.

CM

हरियाणा सरकार द्वारा निवेशकों को दिए जा रहे विभिन्न प्रोत्साहनों व रियायतों के चलते देश- विदेश के निवेशक हरियाणा की ओर रुख कर रहे हैं. इसी का परिणाम है कि गुरुग्राम के बाद अब सोनीपत जिले के आईएमटी खरखौदा भी औद्योगिक विकास की दृष्टि से विकसित होने जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: 2019 में चयनित बिजली निगम के 2426 शिफ्ट अटेंडेंट पर लटकी तलवार, हाई कोर्ट ने दिए ये आदेश

खरखौदा को एक और बड़े प्लांट की सौगात

खरखौदा में मारुति सुजुकी के मेगा प्लांट के बाद अब यूनो मिंडा लिमिटेड भी लगभग 1100 करोड़ रुपये के निवेश के साथ अपना मेगा प्रोजेक्ट लगाएगी, जिससे इस क्षेत्र का और अधिक विकास होगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से यहां हजारों लोगों के लिए रोजगार की संभावनाएं पैदा होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में सियासी पारे को गरमाएगी एक के बाद एक ताबड़तोड़ रैलियां, यहां देखें BJP- कांग्रेस- INLD की रैलियों का शेड्यूल

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बुधवार देर सायं हुई हरियाणा उद्यम प्रोत्साहन बोर्ड की 16वीं बैठक के दौरान यूनो मिंडा लिमिटेड को मेगा प्रोजेक्ट के लिए लगभग 94.32 एकड़ भूमि आवंटित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है. इसके अलावा, सुजुकी मोटरसाईकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा भी आईएमटी खरखौदा में लगभग 2 हजार करोड़ रुपये के निवेश के साथ मेगा प्लांट लाने के लिए प्रस्ताव दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!