T20 World Cup 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

स्पोर्ट्स डेस्क | भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आस्ट्रेलिया की सरजमीं पर होने वाले T20 World Cup 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा की अगुवाई में ये टीमें हिंदुस्तान के लिए दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतने के इरादे से अपना दमखम दिखाएंगी. इससे पहले भारत ने साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में T-20 वर्ल्ड कप जीता था.

virat kohli

रविन्द्र जडेजा बाहर, दिनेश कार्तिक को मौका

वर्ल्ड कप के लिए घोषित इस टीम में सबसे बड़ी हैरानी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के चयन को लेकर रही. बीसीसीआई ने उन्हें स्टैंड बाय खिलाड़ी के तौर पर इस टीम में शामिल किया है. इसके अलावा दीपक चाहर, रवि बिश्नोई और श्रेयस अय्यर को भी स्टैंड बाय खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया में जगह दी गई है. वहीं, आलराउंडर रविन्द्र जडेजा इंजरी की वजह से वर्ल्ड कप की टीम से बाहर हो गए हैं.

पिछले कुछ मैचों से शानदार प्रदर्शन कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भी वर्ल्ड कप की टीम ने जगह दी गई है. स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी इस टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. वहीं चोट की वजह से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की फिर से टीम इंडिया में वापसी हुई है. एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि यह टीम आस्ट्रेलिया में जाकर अच्छा प्रदर्शन करेगी और दूसरी बार T-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का खिताब अपने नाम कर हिंदुस्तान का नाम रोशन करेगी.

T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, जसप्रीत बुमराह, रिषभ पंत, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्रा सिंह चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!