किक्रेटर शैफाली वर्मा बनी सिक्सर किंग, तोड़े सारे रिकॉर्ड; 2 करोड़ में हुई थीं शामिल

रोहतक | महिला प्रीमियर लीग में रोहतक की खिलाड़ी शैफाली वर्मा का प्रदर्शन काफी बेहतर जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए शैफाली ने शानदार प्रदर्शन किया है और 155 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए हैं. पूरी प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा 20 छक्के लगाकर वह सिक्सर किंग बन गईं. लीग के पहले सीजन में महिला आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने शैफाली वर्मा को टीम में शामिल करने के लिए 2 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी.

Shefali Verma

शैफाली ने तोड़ा था सचिन का रिकॉर्ड

शैफाली वर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक बनाने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय खिलाड़ी हैं, जिसने सचिन तेंदुलकर का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. शैफाली ने 15 साल 285 दिन की उम्र में यह कारनामा किया. इस तरह उन्होंने तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 16 साल और 214 दिन की उम्र में अपना पहला टेस्ट अर्धशतक बनाया था. रोहतक की इस युवा खिलाड़ी ने सूरत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर के दूसरे टी20 मैच में 46 रन की पारी खेली थी. 9 मैचों में 3 बार अर्धशतक लगाए, जबकि फाइनल मैच में सिर्फ 6 रन से अर्धशतक बनाने से चूक गए.

इस तरह बिता बचपन

शैफाली के पिता संजीव वर्मा भी क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेला है. अपनी बेटी के साथ अपने क्रिकेट अनुभव साझा करने से उसे बेहतर खेलने की प्रेरणा मिली. उन्होंने क्रिकेट अकादमी में लड़कों के साथ खेल का अभ्यास किया. यहां तक कि खेल के लिए भी उन्होंने अपने बाल लड़कों की तरह कटवा लिए थे. शैफाली ने 8 साल की उम्र में शहर के झज्जर रोड स्थित हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित रामनारायण क्रिकेट क्लब से खेलना शुरू किया था. शैफाली ने आईपीएल के दूसरे सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!