हरियाणा: अब खेल स्टेडियम में अभ्यास के लिए देनी पड़ेगी इतनी फीस, विभाग ने जारी किए आदेश

चंडीगढ़ | हरियाणा के सभी 3 राज्य स्तरीय, 21 जिला स्तरीय, 13 उप मंडल स्तरीय खेल स्टेडियमों में हरियाणा सरकार और खेल विभाग ने नए नियम लागू कर दिए हैं. इस तरह से खेल में भारत के संसाधन जुटाकर टीमों को मरम्मत खुद कराएगा. वहीं प्राइवेट खेल एसोसिएशन भी यहां स्टेडियमों में कोई प्रतियोगिता करवाएगी तो उनको भी तय की गई राशि पहले जमा करवानी होगी. इस तरह से खेल विभाग आय के संसाधन जुटाकर स्टेडियमों के मरम्मत आदि खुद कराएगा.

Stadium Photo

खिलाडियों को देनी होगी इतनी फीस

अगर आप स्टेडियम में अपने स्तर पर अभ्यास करते आते हैं तो आपको जेब ढीली करनी होगी. अब आप को प्रतिमाह 1000 का भुगतान करना होगा. वहीं अगर कोई खिलाड़ी अभ्यास के लिए आता है तो उसे प्रतिमाह 100 रूपये प्रतिमाह देने होंगे. यहां के किसी भी कोच की टीम में अगर आप अभ्यास करते हैं तो आपकी कोई फीस नहीं लगेगी.

प्राइवेट एसोसिएशन को देनी होगी इतनी फीस

• राजस्तरीय स्टेडियम के लिए ढाई लाख रुपए प्रति

• जिलास्तर पर स्टेडियम में प्रतियोगिता के लिए 1 साथ रूपये प्रतिदिन

• पार्किंग और ओपन एरिया के 50 हजार प्रतिदिन

• ब्लॉक स्तर पर स्टेडियम में खेल करवाने करवाते हैं तो 50 हजार रूपये प्रतिदिन

• जिमनास्टिक हाल के प्रयोग के लिए 20 हजार रूपये प्रतिदिन

• बास्केटबॉल के प्रयोग करने पर 5 हजार रूपये प्रति कोर्ट प्रतिदिन

• बॉलीवुड, बैडमिंटन आदि के लिए 5 हजार प्रति कोर्ट प्रतिदिन

• सिंथेटिक ट्रेैक प्रयोग करने के लिए 20 हजार प्रतिदिन देने होंगे

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!