WTC Final: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत ऑस्ट्रेलिया का होगा सामना

स्पोर्ट्स डेस्क, WTC Final | वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत का खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से जून में होगा. बता दें न्यूजीलैंड से पहले टेस्ट में श्रीलंका की हार के बाद भारत फाइनल में पहुंच गया है. न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दो विकेट से हरा दिया. जिसके बाद, टीम इंडिया का रास्ता साफ हो गया. ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर रहा. वहीं, भारत ने दूसरे नंबर पर जगह पक्की कर ली.

cricket

बता दें, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून तक लंदन स्थित ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. 2021 में भारत ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल खेला था. जिसमें भारत को 8 विकेट से हरा का सामना करना पड़ा था.

पॉइंट्स टेबल

रैंक टीम मैच जीत हार अंक
1 ऑस्ट्रेलिया 18 11 4 148
2 भारत 17 10 5 123
3 साउथ अफ्रीका 15 8 6 100
4 श्रीलंका 11 5 5 64

जानिए श्रीलंका के हारने से भारत को कैसे फायदा हुआ

टेस्ट में श्रीलंका के हारने से टीम इंडिया को फायदा हुआ है. बता दें श्रीलंका न्यूजीलैंड से पहला टेस्ट हार गया. जिसके बाद, पॉइंट्स टेबल में उसके 48.48% पॉइंट्स हो गए है. अब अगर श्रीलंका की टीम सीरीज 1- 0 से जीतती भी है तो उसके भारत के बराबर पॉइंट्स नहीं होंगे. वहीं, अब अगर भारतीय टीम चौथा टेस्ट मैच भी हार भी जाती है तो उसके 56.94% पॉइंट्स रह जाएंगे जो कि श्रीलंका से ज्यादा होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!